केन्द्रीय मंत्री डॉ वीरेन्द्र कुमार जी के नेतृत्व में स्वच्छता हेतु श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन
(रेलवे स्टेशन एवं जिला दिव्यांग पुर्नवास केन्द्र टीकमगढ़ में चलाया गया सफाई अभियान)
आज देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के आव्हान पर स्वच्छता अभियान के तहत श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन टीकमगढ़ लोकसभा क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद एवं केन्द्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डॉ वीरेन्द्र कुमार जी के नेतृत्व में टीकमगढ़ रेलवे स्टेशन एवं जिला दिव्यांग पुर्नवास केन्द्र (डीडीआरसी) टीकमगढ़ में किया गया। स्वच्छता हेतु श्रमदान कार्यक्रम के तहत टीकमगढ़ रेलवे स्टेशन एवं डीडीआरसी में लगभग 1 घंटे तक श्रमदान करते हुए सफाई की गई। इस दौरान केन्द्रीय मंत्री डॉ वीरेन्द्र कुमार जी ने कहा कि हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने मन की बात के 105वें एपिसोड में गांधी जयंती से पहले 01 अक्टूबर को बापू को ’’स्वच्छांजलि’’ देने के लिए 01 घंटे का श्रमदान करने की अपील की गई थी। इस क्रम में आज समूचे देश में कश्मीर से कन्याकुमारी एवं अटक से कटक तक सभी स्थानों पर स्वच्छता हेतु श्रमदान कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। इसी तारतम्य में आज टीकमगढ़ रेलवे स्टेशन एवं डीडीआरसी टीकमगढ़ में श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देष्य स्वच्छता के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाना है ताकि स्वच्छ भारत का सपना साकार हो सके।
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष अमित नुना, विवेक चतुर्वेदी पूर्व कोऑपरेटिव बैंक अध्यक्ष, अनुराग वर्मा सांसद प्रतिनिधि, कलेक्टर अवधेश शर्मा, एसडीएम संजय दुबे, तहसीलदार, विभिन्न विभागों के अधिकारी, भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष विभा श्रीवास्तव, संध्या सोनी, पुष्पा यादव, नेहा अवस्थी, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अभय यादव, हरप्रसाद कुशवाहा, अनीस खान, प्रफुल्ल द्विवेदी, अभिषेक खरे रानू, जन्मेजय तिवारी, बट्टू राजा, पुष्पेन्द्र तिवारी, रोहित बैशाखिया, राजेन्द्र पस्तोर सामाजिक न्याय अधिकारी, भारतीय स्टेट बैंक के पी के बाजपेयी सहित बड़ी संख्या में बैकों के कर्मचारी, शासकीय सेवक, एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता सम्मिलित हुए।