केन्द्रीय विद्यालय संगठन के स्थापना दिवस व हीरक जयंती समारोह का हुआ भव्य आयोजन
शक्तिनगर(सोनभद्र)। केन्द्रीय विद्यालय शक्तिनगर सोनभद्र के प्रांगण में दिनांक 15 दिसंबर 2023 को प्रत्येक वर्ष की भांति 15 दिसम्बर को केन्द्रीय विद्यालय संगठन के स्थापना दिवस व हीरक जयंती तथा दादा-दादी, नाना-नानी सम्मान समारोह को हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया।
उक्त अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. ओम प्रकाश, (वरिष्ठ प्रबंधक मानव संसाधन एनटीपीसी शक्तिनगर), विशिष्ठ अतिथि मानिकचन्द पान्डेय (असिस्टेंट प्रोफेसर, म. गां. काशी विद्यापीठ एनटीपीसी
परिसर) एवं विद्यालय की प्राचार्या प्रीति शर्मा की अध्यक्षता में कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
उक्त अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या प्रीति शर्मा ने केन्द्रीय विद्यालय संगठन के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां दीं तथा शिक्षा के नवाचार क्षेत्र में केन्द्रीय विद्यालय संगठन को अग्रणी संस्था के रुप में बताया।
उन्होंने कहा कि 1963 में स्थापना के बाद अब तक विश्व में 1253 विद्यालयों के माध्यम से केन्द्रीय विद्यालय संगठन अपनी उच्च सेवाएं निरंतर दे रहा है।
साथ ही साथ विद्यालय के विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। नन्हें-मुन्ने विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किए गये समस्त कार्यक्रम उत्साहवर्धक रहा।
कक्षा 8वीं की छात्रा ज्योति कुमारी एवं प्रतीक्षा राय ने अपने भाषण में संगठन के इतिहास एवं उद्देश्यों के संबंध में विस्तार से प्रकाश डाला।
मुख्य अतिथि डॉ. ओम प्रकाश ने विद्यार्थी जीवन को अनमोल बताते हुए शिक्षा के इस पवित्र मन्दिर के यथार्थ को भलीभांति समझने पर बल दिया तथा जीवन में सदैव अच्छी शिक्षा प्राप्त कर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
साथ ही उन्होंने छात्रों द्वारा बनाए गए परियोजना कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा कर छात्रों का उत्साहवर्धन किया।
वरिष्ठ अतिथि डॉ. माणिकचंद पाण्डेय ने छात्रों को शिक्षा के प्रति जागरुक रहकर बेहतर शिक्षा प्राप्त करके जीवन में आगे बढ़ने का संदेश दिया।
समारोह के समापन पर वरिष्ठ शिक्षक रवि प्रकाश ने सभी आगन्तुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
मंच संचालन का उत्तरदायित्व रतन सिंह (पीजीटी-अंग्रेजी) एवं शिव कुमार (प्रा.शिक्षक) द्वारा किया गया। उक्त अवसर पर विद्यालय के अन्य सभी शिक्षकगण उपस्थित रहें।