कोरबा (मानवाधिकार मीडिया) कोरबा जिले के कटघोरा वनमंडल के केंदई रेंज में अब हाथियों के साथ-साथ तेंदुए के आतंक से दहशत फैल गई है। तेंदुए ने हड़मोर गांव में एक ग्रामीण के घर बंधे बछड़े पर हमला कर दिया। बताया गया है कि जयपाल सिंह पिता मनराज अपने आंगन में बछड़े को बांध रखा था।
![](https://lokayatdarpan.in/wp-content/uploads/2023/11/IMG-20231126-WA0136-780x470-1.jpg)
रात्रि पहर क्षेत्र में मौजूद तेंदुआ अचानक उसके आंगन में प्रवेश कर वहां बंधे बछड़े का शिकार करते हुए उसे घसीटते हुए जंगल ले गया और वहां भक्षण कर लिया। मवेशी मालिक द्वारा सूचना दिए जाने पर वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंच कागजी कार्यवाही के साथ ही जांच शुरू कर दी है। तेंदुए के आतंक से लोगों में इतनी अधिक दशहत बढ़ गई कि शाम के समय घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। विशेष तौर पर बच्चों के लिए बहुत मुश्किल हो गया है। शाम के समय लोग अपने बच्चों को खेलने के लिए भी बाहर नहीं भेज पा रहे हैं। जिस प्रकार तेंदुआ हमले कर रहा है अब तो लगने लगा है कि यह दिन में भी किसी पर हमला कर सकता है।