कोलकाता में डॉक्टर के साथ हुई घटना का विरोध में जिला अस्पताल के डॉक्टर्स ने किया प्रदर्शन
टीकमगढ़।
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के आरजीकर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुई रेप और मर्डर की घटना से पूरे देश में विरोध तेज हो गया है। इसी कड़ी में मंगलवार को डॉ. राजेंद्र प्रसाद जिला चिकित्सालय टीकमगढ़ के सभी डॉक्टरों ने एकजुट होकर विरोध जताया है। मंगलवार शाम 5 बजे पश्चिम बंगाल की घटना पर निंदा की। इसके बाद 2 मिनिट का मौन धारण कर श्रद्धांजली भी दी। मरीजों को परेशानी न हो और इमरजेंसी सेवाएं प्रभावित न हो इसके लिए डॉक्टरों ने काम बंद नहीं किया। डॉक्टर्स एसोसिएशन के आव्हान पर किए गए विरोध प्रदर्शन में डॉक्टर्स, नर्स एवं अस्पताल स्टाफ मौजूद रहा। इस मौके पर डॉ. आभा सिंह ने कहा कि शासन का बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा है, लेकिन जब बेटी पढऩे की जगह सुरक्षित नहीं है तो फिर कैसे बेटी को पढऩे के लिए आगे बढ़ाए। बेटियां जब पढ़ाई के स्थान पर सुरक्षित नहीं है तो हम कैसे बेटियों के योगदान को आगे बढ़ा पाएंगे। दूसरों की जान बचाने के लिए टे्रनी डॉक्टर तैयारी कर रही थी, उन्होंने कहा इस घटना से हम सभी डॉक्टर भी डरे हुए है। डॉ. दीपक ओझा ने कहा कि कलकत्ता की घटना में श्रद्धांजली दी गई। ऐसी घटनाएं दुहराई न जाए इसके लिए प्रदर्शन किया गया। प्रशासन से भी मांग है कि डॉक्टरों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए पहल की जाए, अस्पताल में भी बिना अनुमति के घूमने वालों पर कार्रवाई की जाए। प्रदर्शन में सिविल सर्जन डॉ. अमित शुक्ला, डॉ. डीएस भदौरिया, डॉ. अमित चौधरी, डॉ. एचबी बडग़ईया, डॉ. नीरज सिंह, डॉ. योगेश यादव, डॉ. जगदीश प्रजापति, डॉ. रश्मि जैन, डॉ. मेघा खरे, डॉ. परबीन खान, डॉ. अंकिता सहित कई डॉक्टर मौजूद थे।