क्रमोन्नति लगाए जाने हेतु सौंपा ज्ञापन पी एम यू एम शिक्षक संघ का ज्ञापनपी एम यू एम शिक्षक संघ ने जिले के शिक्षकों की क्रमोन्नति आदेश जारी किए जाने हेतु केबिनेट मंत्री सांसद वीरेंद्र कुमार के निवास पर पहुंचकर सांसद प्रतिनिधि अनुराग वर्मा को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में शिक्षकों ने आचार संहिता के पूर्व उक्त आदेश जारी करवाने हेतु केंद्रीय मंत्री से अनुरोध किया और सांसद प्रतिनिधि से विस्तृत चर्चा की चर्चा उपरांत केंद्रीय मंत्री के तरफ से श्री वर्मा द्वारा कलेक्टर और जिला शिक्षा अधिकारी से चर्चा की गई इस चर्चा उपरांत संघ को आश्वस्त किया गया की उनकी क्रमोन्नति के आदेश 3-4 दिन में जारी करा दिए जाएंगे और शेष रहे कर्मचारियों की 4 प्रतिशत की राशि इसी वित्तीय वर्ष में भुगतान करा दी जाएगी ।संघ के जिलाध्यक्ष सतीश खरे ने केंद्रीय मंत्री की तरफ से वर्मा जी द्वारा दिए गए आश्वासन पर आभार व्यक्त किया गया श्री खरे ने बताया की जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से जिन संकुल प्राचार्यों द्वारा प्रस्ताव जिला कार्यालय में नही भेजे गए थे उनको नोटिस जारी कर 3 दिवस में प्रतिवेदन सहित प्रस्ताव जमा किए जाने को कहा गया है साथ ही जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा क्रमोन्नति आदेश जारी किए जाने हेतु एक समिति का निर्माण कर दिया है जिसके लिए संघ जिला शिक्षा अधिकारी महोदय का आभार व्यक्त किया ।ज्ञापन में मुख्य रूप से ब्रजेश असाटी,धर्मेंद्र सिंह बुंदेला,राजकुमार घोष ,दीपेश रजक,डीपी परिहार,शैलेश जैन,उमाशंकर श्रीवास्तव, संजय रावत,संतोष अहिरवार, बृज बिहारी सोनी,सुरेंद्र स्वर्णकार ,मुकेश खरे,सतीश अहिरवार,संदीप बिरथरे,प्रभुदयाल घोष,राकेश सेन,अवधेश तिवारी,हरी विष्णु शुक्ला, राजेंद्र नामदेव,जय सिंह यादव सहित संघ के पदाधिकारी उपस्थित रहे
![](https://lokayatdarpan.in/wp-content/uploads/2024/03/IMG-20240301-WA0050-1024x768.jpg)