खटीक समाज जिला दमोह से संभाग प्रभारी टीकमगढ़ रघुवीर खटीक

  • हटा जिला दमोह पुष्पेंद्र रैकवार की रिपोर्ट
  • मानवाधिकार मीडिया मध्य प्रदेश
  • जो दिखता है वही दिखाते हैं हम सच आप तक
  • दमोह हटा अखिल भारतीय खटीक समाज मध्य प्रदेश की कार्यकारिणी में संभाग प्रभारी टीकमगढ़ पद पर सहर्ष नियुक्त किया जाता है
  • श्रीमान रघुवीर खटीक जी हटा दमोह बंदे समाज के कार्यों में आपकी रुचि को देखते हुए सामाजिक संबंधों को प्रगाढ़ बनाने व समाज के विकास में आपकी भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु आपको अखिल भारतीय खटीक समाज मध्य प्रदेश की कार्यकारिणी में संभाग प्रभारी टीकमगढ़ पद पर नियुक्त किया गया
  • संगठन व समाज आपसे अपेक्षा रखता है कि आप सत्य निष्ठा एवं ईमानदारी से अखिल भारतीय खटीक समाज मध्य प्रदेश के संविधान का पालन करते हुए एवं उसमें विश्वास जताते हुए अपने पद के अनुसार आप अपने उत्तरदायित्वों को निर्वहन करते हुए खटीक समाज के हित में कार्य करेंगे
  • समाज में व्याप्त और शिक्षा और अंधविश्वास जैसी कुरीतियों के उन्मूलन के लिए आपका सदैव सहयोग मिलता रहेगा संगठन आपके उज्जवल भविष्य की कामना करता है साथ ही स्वजातियों बंधुओ ने रघुवीर खटीक के लिए बधाइयां प्रेषित की हैं

साथ ही स्वजातियों बंधुओ ने रघुवीर खटीक के लिए बधाइयां प्रेषित की हैं