खरगापुर में चंडिका भवानी गजानन माता मंदिर पर महाराजा खेत सिंह खंगार जू देव पुण्यतिथि निर्माण दिवस पर कार्यक्रम हुआ आयोजित

*खरगापुर में चंडिका भवानी गजानन माता मंदिर पर महाराजा खेतसिंह खंगार जू देव पुण्यतिथि निर्माण दिवस पर कार्यक्रम हुआ आयोजित**खरगापुर।* महाराजा खेतसिंह खंगार जू देव जी की पुण्यतिथि के अबसर पर चण्डिका भवानी गजानन माता मंदिर पर महाराजा खेतसिंह खंगार कुलदेवी माता गजानन के चित्र पर माल्यार्पण किया गया जिसमे अतिथियों का पगड़ी बांधकर पुष्प माला पहनाकर सभी अतिथियों को सम्मानित किया गया खंगार क्षत्रिय समाज के अतिथियों द्वारा अपने अपने उदबोधन में महाराजा खेतसिंह खंगार जी के जीवनी एवं इतिहास पर प्रकाश डाला राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश खंगार ने कहा कि 27 दिसंबर 1140 ई. को जूनागढ़ के महाराजा रुणदेब जी खंगार के महल में कुलदेवी माता गजानन के आशीर्वाद से खेतसिंह जी का जन्म हुआ बचपन से ही महाराजा खेतसिंह जी मे बीरता के गुड थे उन्होंने 12 बर्ष की उम्र में 10 मन की शिला को तलवार से चीर दिया था राष्ट्रीय अध्यक्ष नन्ना ने कहा कि उन्होंने 12 बर्ष की उम्र में ही जंगल में शेर का जवड़ा फाड़ दिया था उन्होंने कहा कि महाराजा खेतसिंह का इतिहास बहुत ही गौरवशाली रहा है उन्होंने अपने जीवन काल में बहुत युद्ध लड़े दिल्ली सम्राट पृथ्वीराज चौहान के साथ युद्ध लड़कर मुगलो के दांत खट्टे कर दिये थे सन् 1182 में जुझौतिखंड की नींव रखी और खंगार क्षत्रिय समाज की राजधानी गढ़कुंडार को स्थापित किया 30 अगस्त 1212 ई. में उनका देहांत हो गया था आज उन्ही की 885 वी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी गई कार्यक्रम आयोजक रामदयाल सिंह खंगार (भगत जी) रहे जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में खंगार क्षत्रिय समाज सेवा विकाश संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश खंगार नन्ना जी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजू खंगार राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता अशोक मिर्धा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गोपाल सिंह राय टीकमगढ़ समाजसेवी करन सिंह खंगार मझोली राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हरदयाल सिंह खंगार राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुन्ना लाल तोमर भोपाल राष्ट्रीय महामंत्री नरेश सिंह कोटा राष्ट्रीय सचिव राजीव लोचन रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता में विशिष्ट अतिथि के रूप में लाखन सिंह खंगार जिला अध्यक्ष टीकमगढ़ मनीराम खंगार जिला अध्यक्ष निवाड़ी देवेंद्र सिंह युवा जिला अध्यक्ष झांसी ग्रामीण कार्यक्रम संयोजक चऊदे लाल खंगार मंच का संचालन जगदीश सिंह राय पलेरा एवं जयराम जी द्वारा किया गया जिसमें अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में बी.बी नकीब रिटायर्ड तहसीलदार महेंद्र सिंह राय रिटायर्ड बैंक मैनेजर श्यामलाल सिंह खंगार दरोगा जी समाजसेवी हुकुम सिंह खंगार ब्लॉक अध्यक्ष बल्देवगढ़ भगवान दास ठाकुर भोपाल बीरेंद्र सिंह राय टीकमगढ़ माधव सिंह ललितपुर ओमप्रकाश राय शिक्षक बमनोरा देवसिंह राय मवई जगदीश राय दिगौड़ा अखलेश सिंह राय ब्लॉक अध्यक्ष पलेरा हरिसिंह राय टीकमगढ़ नारायण सिंह राय जमीदार चिनगुवां सुरेश राय मगरई मनोहर सिंह राय बम्होरीकला चिंतामन राय बखतपुरा पवन सिंह खंगार खरगापुर हुकुम सिंह खंगार खरगापुर हरीश सिंह खंगार खरगापुर सूरज खंगार खरगापुर जयराम खंगार खरगापुर ब्रजनंदन सिंह लहर बुजुर्ग अरविंद सिंह खंगार खरगापुर मोहित सिंह खंगार खरगापुर किशोरी राय बन्ने रविन्द्र सिंह खंगार बन्ने राहुल सिंह खंगार पाली संदीप राय पलेरा रामपाल सिंह राय पलेरा भरत खंगार खरगापुर हरगोविंद सिंह खंगार पत्रकार पलेरा बखतपुरा आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे

Keep Up to Date with the Most Important News

By pressing the Subscribe button, you confirm that you have read and are agreeing to our Privacy Policy and Terms of Use
Advertisement