ख़बर का हुआ असर, स्टोन क्रेशर पर पहुंचे अधिकारी,
बीते दिनों हमारे द्वारा ख़बर के माध्यम अवगत कराया गया था कि अस्तोंन में चल रहीं तीनों खदानों में धूल उड़ने से लोगों को परेशानी हो रही थी साथ ही पर्यावरण के नियम का उलंघन किया जा रहा था जिसके बाद सागर के पर्यावरण अधिकारी सतीश कुमार चोकसे के द्वारा आज क्रेशर का निरीक्षण किया और जरूरी दिशा निर्देश दिया साथ हिदायत भी दी की जल्द ही नियमों का पालन न करने पर कार्यवाही की जायेगी