खेल दिवस का हुआ आयोजन
आज राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर खेल एवं युवा कल्याण विभाग एवं भारतीय खेल प्राधिकरण के द्वारा खेल दिवस का आयोजन गंजी खाना ग्राउंड में किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रोहित काशवानी पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ एवं कार्यक्रम के अध्यक्षता सीताराम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तथा टीकमगढ़ नगर के पूर्व हॉकी खिलाड़ी उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम में सॉफ्ट बाल, फुटबॉल, हॉकी इनडोर एक्टिविटी में बैडमिंटन, प्लांक, रास्साकाशी का खेलों का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रथम, द्वितीय, स्थान प्राप्त खिलाड़ियों को पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री रोहित काशवानी द्वारा पुरस्कार वितरण किए गए। एवं टीकमगढ़ नगर के हॉकी के पूर्व खिलाड़ी श्री जीडी रावत, पुरुषोत्तम रावत, गोकुल रावत, महेश आचार्य, परमानंद यादव, लक्ष्मण प्रजापति का शाल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया।
इस अवसर पर समस्त खेलों के प्रशिक्षकों जिसमें श्री पी. प्रसन्ना, देवेश चंदेल सॉफ्टवेयर कोच, अनूप मंडल फुटबॉल कोच, प्रिंस सेन कृतिका चंद्र हॉकी कोच, सुनीता रिछारिया एथलेटिक्स कोच एवं अंजलि भटनागर कराटे कोच को भी सम्मानित किया गया।
![](https://lokayatdarpan.in/wp-content/uploads/2023/08/IMG_20230830_122519-768x1024.jpg)