गाजियाबाद …
खोड़ा अंडर पास के नीचे रोंग साइड से आ रही अपाची बाइक नंबर यू पी 14 सी एम 5645 बाइक सवारो ने आगे देखा चेकिंग लगी है चेकिंग देख कर भाग खड़े हुए बाइक सवार मौके पर टी एस आई राम बाबू मय फोर्स के साथ ड्यूटी पर तैनात थे बाइक सवार को भागते देख टी एस आई राम बाबू ने उनका पीछा किया लेकिन ट्रैफिक का फायदा उठाकर भाग निकले बाइक सवार चोर टी एस आई राम बाबू ने बाइक को कस्टडी में लेकर ई चालान एप से बाइक के मालिक का पता किया और कॉल किया तो बाइक मालिक से जानकारी मिली दिनांक 24.8 .2024 को इंदिरापुरम से बाइक चोरी हो गई थी जिसकी एफ आई आर पुलिस थाना इंदिरापुरम में करा दिया गया है टी एस आई की तरफ से बाइक को इंदिरापुरम थाना को सुपुर्द कर दिया गया है टी एस आई राम बाबू अपनी ड्यूटी को लेकर काफी मशहूर है पिछले 1 महीने से खोड़ा अंडर पास पर ड्यूटी पर है टी एस आई। किसी तरह की कोई ट्रैफिक जाम की समस्या देखने को नही मिली काफी एक्टिव रहते है टी एस आई राम बाबू सुबह 7 बजे से ड्यूटी पर एक्टिव नजर आते है काफी खुश मिजाज व्यक्ति हैं।
Homeखोड़ा अंडरपास TSI रामबाबू पाल अपनी ड्यूटी को लेकर एक्शन में