गणतंत्र दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन, स्कूली बच्चों ने दी गीत-संगीत की रंगारंग प्रस्तुति

स्कूली बच्चों ने ओजपूर्ण व भावपूर्ण प्रस्तुति से वीर स्वतंत्रता सेनानियों को किया नमन, पूरे कार्यक्रम में तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजता रहा सभागार

जमशेदपुर (झारखंड)। गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा सिदगोड़ा स्थित टाउन हॉल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान जिले के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं के द्वारा देशभक्ति गीत, नृत्य प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री, वरीय पुलिस अधीक्षक श्री किशोर कौशल, उप विकास आयुक्त श्री मनीष कुमार, सिटी एसपी श्री मुकेश लुणायत, रूरल एसपी श्री ऋषभ गर्ग, एसडीएम धालभूम श्री पीयूष सिन्हा, एएसपी श्री सुमित अग्रवाल, एडीएम लॉ एंड आर्डर श्री राजीव रंजन व अन्य वरीय पदाधिकारियों के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

वंदे मातरम, योद्धा बन गयी मैं, इतिहास का मैं आईना हूं, दिल दिया है जान भी देंगे, जागा हिंदुस्तान, मोर सुंदर झारखण्ड, चक दे इंडिया, माटी तेरी चुनरिया लहराई जैसी देश भक्ति गीतों पर बच्चों की प्रस्तुति ने बांधा समां

Advertisement

कार्यक्रम में वीर शहीद, युवा, किसान, जवान, नए भारत को समर्पित गीत संगीत ने तालियों की गड़गड़ाहट बंटोरा। वहीं जिले के विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने एक से बढ़कर एक देशभक्ति गीतों के प्रस्तुति से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। बच्चों की रंगारंग प्रस्तुति पर पूरा सभागार देश भक्ति नारों से गुंजायमान रहा।

कार्यक्रम में साउथ पॉइंट स्कूल पटमदा, बीपीएम +2 उच्च विद्यालय बर्मामाइंस, आदिवासी +2 उच्च विद्यालय सीताराम डेरा, केरला समाजम मॉडल स्कूल गोलमुरी, शिक्षा निकेतन टेल्को, जमशेदपुर पब्लिक स्कूल, न्यू बारीडीह, लोयोला स्कूल बिष्टुपुर, टाटा वर्कर्स यूनियन सिदगोड़ा, रामकृष्ण मिशन इंग्लिश स्कूल सिदगोड़ा, सीएम स्कूल ऑफ एक्सेलेंस साक्ची, केजीबीवी जमशेदपुर, नरभेराम हंसराज इंग्लिश स्कूल बिष्टुपुर, रामकृष्ण मिशन इंग्लिश स्कूल सिदगोड़ा, टाटा वर्कर्स यूनियन उच्च विद्यालय कदमा, संत मेरी इंग्लिश उच्च विद्यालय, टैगोर एकेडमी साक्ची, AIWC एकेडमी ऑफ एक्सेलेन्स, केरला समाजम मॉडल स्कूल गोलमुरी, केजीबीवी पोटका, टैगोर एकेडमी साक्ची, डीएसएम स्कूल ऑफ एक्सलेंस काशीडीह, शिक्षा निकेतन टेल्को, जुस्को स्कूल कदमा के बच्चों ने भाग लिया।

कार्यक्रम की समाप्ति के उपरांत बेहतर प्रदर्शन के लिये बच्चों को पुरस्कृत किया गया। गायन में केरला समाजम मॉडल स्कूल गोलमुरी को तृतीय स्थान, लोयोला स्कूल बिष्टुपुर को दूसरा एवम AIWC एकेडमी ऑफ एक्सेलेन्स को प्रथम पुरस्कार मिला।

सीएम स्कूल ऑफ एक्सेलेन्स, साक्ची की टीम को बेटियों पर आधारित नाटक की प्रस्तुति के लिए, दिघी, भुला बोड़ाम के बच्चों को छऊ नृत्य तथा टाटा वर्कर्स यूनियन कदमा की टीम को नृत्य की प्रस्तुति के लिए विशेष रूप से पुरस्कृत किया गया।

नृत्य में बेहतर प्रदर्शन हेतु जुस्को स्कूल, कदमा को तृतीय, केजीबीवी पोटका को द्वितीय स्थान तथा केजीबीवी जमशेदपुर की बालिकाओं को उनके जोशपूर्ण प्रस्तुति के लिए प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

Keep Up to Date with the Most Important News

By pressing the Subscribe button, you confirm that you have read and are agreeing to our Privacy Policy and Terms of Use
Advertisement