गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय समारोह की तैयारी को लेकर जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक, वरीय पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त समेत अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारी रहे मौजूद
गोपाल मैदान, बिष्टुपुर में आयोजित होगा जिला स्तरीय समारोह, सुबह 9:05 बजे झंडोतोलन
परेड में शामिल होंगे 8 प्लाटून, विभिन्न विभागों द्वारा निकाली जाएगी आकर्षक झांकियां
21 से 23 जनवरी तक होगा परेड का पूर्वाभ्यास, 24 जनवरी को फुल ड्रेस रिहर्सल
26 जनवरी की सांस्कृतिक संध्या में स्कूली बच्चें देंगे देश प्रेम के गीत-संगीत पर अपनी प्रस्तुति
जमशेदपुर (झारखंड)। 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय समारोह की तैयारी को लेकर समाहरणालय सभागार, जमशेदपुर में जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गई। वरीय पुलिस अधीक्षक श्री किशोर कौशल, उप विकास आयुक्त श्री मनीष कुमार, एसडीएम धालभूम श्री पीयूष सिन्हा, अपर उपायुक्त श्री जयदीप तिग्गा, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्री राजीव रंजन, निदेशक एनईपी श्रीमती ज्योत्सना सिंह समेत अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारी तथा अन्य संबंधित विभागीय पदाधिकारी व निजी कंपनियों के प्रतिनिधि बैठक में शामिल हुए।
भव्यता से मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस पर जिला स्तरीय समारोह… जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त
जिला स्तरीय समारोह का आयोजन गोपाल मैदान, बिष्टुपुर में होगा । जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त द्वारा गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर विभिन्न विभागीय पदाधिकारी को दायित्व सौंपा गया। उन्होने कहा कि गणतंत्र दिवस के अवसर जिला स्तरीय समारोह भव्यता से मनाया जाएगा। विभिन्न विभागों द्वारा निकाले जाने वाले झांकियों के अलावा इस वर्ष अबुआ आवास तथा स्वरोजगार से जुड़ी योजनाओं की भी झांकी को शामिल करने का निर्णय लिया गया। संध्या में सांस्कृतिक समारोह के आयोजन का निर्णय लिया जिसमें विभिन्न स्कूल के बच्चों द्वारा देश प्रेम से ओतप्रोत गीत-संगीत पर प्रस्तुति दी जाएगी।
जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त एवं वरीय पुलिस अधीक्षक करेंगे परेड के फुल ड्रेस रिहर्सल का निरीक्षण
जिला स्तरीय समारोह में इस वर्ष 1 प्लाटून जैप-6, 3 प्लाटून जिला पुलिस बल (सहायक पुलिस सहित), 1 प्लाटून जिला गृह रक्षक तथा 2 प्लाटून एन.सी.सी (महिला/ पुरूष) के अलावा स्काउट एंड गाइड के प्लाटून को भी शामिल करने का निर्णय लिया गया । परेड का पूर्वाभ्यास 21 एवं 22 जनवरी को पुलिस लाइन मैदान गोलमुरी तथा 23 जनवरी को गोपाल मैदान, बिष्टुपुर में होगा । 24 जनवरी को परेड का फुल ड्रेस रिहर्सल गोपाल मैदान में किया जाएगा जिसका निरीक्षण जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त एवं वरीय पुलिस अधीक्षक संयुक्त रूप से करेंगे ।
जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर सभी सरकारी भवनों, कार्यालयों में झंडोतोलन का निर्देश दिया गया । साथ ही महापुरूषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण और राष्ट्रीय महत्व के स्मारकों की साफ सफाई किए जाने का निर्देश दिया गया। समारोह स्थल की ससमय साफ-सफाई एवं आवश्यक तैयारी के लिए जेएनएसी को जुस्को प्रबंधन से समन्वय बनाने, आगंतुकों के बैठने की उचित व्यवस्था, एंबुलेंस, अग्निशामक आदि व्यवस्था संबन्धी दायित्व सौंपते हुए संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया।
बैठक में विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी, डीसीएलआर सह नजारत उप समाहर्ता, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, डीएसपी ट्रैफिक, डीएसपी हेडक्वार्टर 1, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा, जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला मत्स्य पदाधिकारी, सार्जेंट मेजर समेत अन्य सभी संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।