गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2024
नगर निगम, प्रयागराज द्वारा गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2024 के पावन पर्व पर मा0 महापौर श्री उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी द्वारा निगम परिसर में ध्वजारोहण किया गया, गणतंत्र दिवस के दृष्टिगत महिला शिल्पाभवन की छात्राओं द्वारा गीत गायन का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के उपरान्त नगर आयुक्त नगर निगम प्रयागराज श्री चन्द्र मोहन गर्ग द्वारा तथा मा0 पार्षदगणों द्वारा गणतंत्र दिवस पर अपने-अपने विचार प्रस्तुत किये तदनुपरान्त मा0 महापौर श्री उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी के अनुसार स्वच्छता की जागरूकता की मशाल सभी में पैदा होने चाहिए, हमारे भारत में जहां स्वच्छता होती है, वहां पर ईश्वर निवास करते हैं, इस प्रथा को माना जाता है, इसलिए हमें भी स्वच्छता को अपनाना चाहिए। इसकी शुरुआत हमें और आपको मिलकर करनी होगी। जिससे कि हमारा पूरा देश साफ सुथरा हो जाए। स्वच्छ भारत अभियान, भारत को स्वच्छ करने के लिए एक कड़ी मेें नगर निगम प्रयागराज काम कर रहा है। लोग इसके उद्देश्य से उत्साहित होकर स्वच्छता के प्रति सचेत हो रहे हैं। स्वच्छ भारत अभियान में आप भी भागीदार बनें। लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक बनाएँ। हमारा आने वाला कल तथा आगामी महाकुम्भ बहुत ही सुंदर एवं अकल्पनीय होगा। अगर आप और हम मिलकर स्वच्छ भारत अभियान के लक्ष्य को पूरा करने में लग जाए तो वह दिन दूर नहीं जब हमारा पूरा देश, विदेशों की तरह पूरी तरह से साफ सुथरा दिखाई देगा। और हम स्वच्छता के पायदान पर देश एवं प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त कर सकेंगें, और इस नेक काम के लिए हम सब को मिल कर आगे आना होगा और साथ-साथ काम कर के इस मिशन को पूरा करना होगा। अन्त में मा0महापौर द्वारा गणतंत्र दिवस पर उपस्थित सभी मा0 पार्षदगण, नगर निगम के समस्त अधिकारियों तथा कर्मचारियों को शुभकामनाएं देते हुए धन्यवाद दिया गया।
इसके उपरान्त छात्राओं को गिफ्ट वितरित एवं मिस्ठान का वितरण किया गया। इस दौरान नगर निगम प्रयागराज के समस्त अधिकारी, कर्मचारीगण तथा नगर निगम की टास्क फोर्स की टीम उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन श्री मनोज श्रीवास्तव द्वारा किया गया।