- हटा दमोह पुष्पेंद्र रैकवार कि रिपोर्ट
- हटा पर्यूषण पर्व, गणेशोत्सव सहित मिलाद-उन-नबी के त्यौहार शांतिपूर्ण संपन्न हो इस उद्देश्य को लेकर अनुविभागीय अधिकारी राकेश मरकाम की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक पुलिस थाना हटा के सभा कक्ष में सपन्ना हुई।
- बैठक में एसडीओपी प्रशांत सिंह सुमन तहसीलदार प्रवीण त्रिपाठी सीएमओ राजेन्द्र खरे थाना प्रभारी मनीष कुमार सहित गणेश उत्सव समिति के सदस्यगण एवं मुस्लिम समुदाय के लोगो की बैठक में उपस्थिति रही।
- बैठक में सर्व प्रथम गणेश समितियों के सदस्यो से सुझाव मांगे गए जिसमें समितियों द्वारा विद्युत व्यवस्था एवं साफ-सफाई पर जोर दिया गया वही बस स्टेण्ड पर ऑटो यूनियन द्वारा रखनें वाली प्रतिमा के पांडाल के आगे बसों को न लगानें की बात कहीं गई साथ ही पेयजल टंकी के पास गंदगी को हटानें व सफाई व्यवस्था बनानें के लिए बैठक में समस्याओं को रखा गया।
- वहीं बैठक में उपस्थित लोगो से व्यवस्थाओ पर चर्चा की गई एवं पर्व के आयोजन को लेकर विचार विमर्श किया गया
- जिसमें उपस्थित सभी समुदाय के लोगो द्वारा अपने-अपने आयोजित होनें वाले कार्यक्रमों को लेकर सुझाव दिए जिसमें एसडीएम द्वारा नगर में अच्छी व्यवस्थाएं बनानें के लिए सीएमओ को निर्देशित किया।
- वही ईद मीलाद उन-नबी 16 सितम्बर को छोटी मस्जिद से परचम गुसाई कर सुबह 9 बजे से जलसा निकाला जाएगा जिसके पूर्व आगामी 13 तारीख से मंदिर मस्जिद चौराहा से लेकर अंधियारा बगीचा एवं पुरानी मछरहाई तक विद्युत साज-सज्जा की बात रखी गई।
- 17 सितम्बर को गणेश विसर्जन हेतु नगर के नावघाट व घुराघाट एवं अन्य घाटो पर नगरपालिका सीएमओ को निर्देशित कर विद्युत व्यवस्था बनानें निर्देशित किया गया साथ ही नावघाट पर विसर्जन कुंड बनाकर छोटी प्रतिमाओं को कुंड में विसर्जित किया जाए एवं बड़ी प्रतिमाओ को नदी में विसर्जित कराने नगरपालिका एवं पुलिस प्रशासन के सहयोग से विसर्जन कराया जाए एवं आम नागरिको को घाटो पर जानें से पूर्णतय प्रतिबंधित किया गया है
- ताकि किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना घटित न हो सके इसी के साथ ही नदी के घाटो पर सफाई व बिजली की व्यवस्था बेरीकेटिंग सही तरीके से कराई जाए जिससे घाटो पर होनें वाली विसर्जन में किसी भी प्रकार का व्यवधान उतपन्न न हो सके।
- गणेश समितियों एवं आयोजित कार्यक्रमों की अनुमति लेना अनिवार्य।बैठक में तहसीलदार प्रवीण त्रिपाठी द्वारा समितियों के सदस्यो से चर्चा करते हुए कहा कि नगर में जितनी भी गणेष प्रतिमाएं पांडालों में रखी जाए उन समितियों को एसडीएम कार्यालय से अनुमति लेना अनिवार्य है एवं जो कार्यक्रम इन पर्वो पर आयोजित किए जाते है उसकी भी अनुमति लेना अनिवार्य किया गया
- जिससे व्यवस्थाएं सही बनीं रही।वही पांडालो में रात्रि 10बजे के बाद साउंड सिस्टम पूर्णतय प्रतिबंध किए जानें समितियों को निर्देषित किया गया।
- आयोजित बैठक में रामगोपाल जी मंहत श्री श्यामदास गौरीशंकर मंदिर पूजारी पं.रामसुजान पाठक पुष्पेन्द्र सिंह हजारी संजय सिंह राजपूत अशोक पाराषर ब्रजेश गुप्ता रामनाथ राय सुनील राय यासीन खान रसीद सिद्वीकी रसूल खान हाजी रसीद खान देवेन्द्र पटैल अंगद राजपूत देवेन्द्र पटैल अन्नू पटैल सहित अन्य लोगो की उपस्थिति रही।