गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन की महिला पेंशनर्स ने मनाया अंतराष्ट्रीय महिला दिवस– प्रयागराज मंडल से अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट

गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन की महिला पेंशनर्स ने मनाया अंतराष्ट्रीय महिला दिवस– प्रयागराज मंडल से अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट

 गवर्नमेंट पेंशनर्स की बैठक विकास भवन ऑडिटोरियम में पूर्व मंडलायुक्त आर एस वर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।

1.बैठक में सदस्यों मे *इस बात से आक्रोश था कि पेंशनर्स दिवस (17 दिसंबर)पर होने वाली बैठको में पेंशनर्स द्वारा उठाई गई स्थानीय समस्याओं जैसे अंतिम पेंशन/ ग्रेच्युटी का कई कई वर्षों तक भुगतान न होना,चिकित्सीय प्रतिपूर्ति मिलने में बहुत विलंब होना और सी एम ओ कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार की शिकायते, सप्तम वेतन आयोग के अनुसार पुनरीक्षित पेंशन का अब तक न मिलना,कॅश लेस्स चिकित्सा में दिक्कत आदि पर विभागों द्वारा उदासीनता बर्ती जा रही है। निर्णय लिया गया कि अगर 31 मार्च 2024 तक कोई सुधार नही होती है तो पेंशनर्स संगठन का शिष्ट मंडल जिलाधिकारी से भेंट करेगा और पुनः व्यक्तिगत ध्यान देने हेतु जोर देगा।जरूरत हुई तो मा. मुख्य मंत्री जी से भी मिलने का प्रयास भी किया जाएगा।*

Advertisement

2 . इसके पश्चात महिला पेंशनर्स को *अंतरष्ट्रीय महिला दिवस* मनाये जाने हेतु मंच सौप दिया गया। *इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सुधा प्रकाश ने की,मुख्य अतिथि रेखा वर्मा और विशिष्ट अतिथि किरण बाला पांडे रही और संचालन जयश्री श्रीवास्तव ने किया।* सर्वप्रथम जयश्री जी ने सरस्वती वंदना की,उसके बाद *उन्होंने स्वरचित कविता “तुम अबला नही सबला हो…..”* सुनाकर सब महिलाओ में जोश भर दिया। *सुधा प्रकाश ने सूंदर गाना “सत्यम शिवम सुंदरम….”,* प्रेमा राय ने “बहुत सहलिया अब न सहूंगी….” स्वरचित कविता सुनाई। विनीता लाहड़ी ने भजन : “दुनिया एक भूलानी माया….”, *फरहाना सिद्दीकी ने ग़ज़ल “ला पिला दे साकिया…..” और राजश्री श्रीवास्तव ने “आया समय उठो तुम नारी….”* सुना कर सभी की तालिया बटोरी। भावना शिक्षार्थी,अमिता श्रीवास्तव,

सुश्री मुक्तामणि ने अपने वक्तव्यों से नारी का सम्मान और उन्हें बराबरी का हक देने की आवश्यकता पर बल दिया।

*विशिष्ट अतिथि किरण बाला पांडे जी* ने कहा कि स्त्री पुरुष गाड़ी के दो पहिये के समान है दोनो को परस्पर सहयोग और एक दूसरे के सम्मान से ही समाज मे सुधार आ सकता है। *मुख्य अतिथि रेखा वर्मा ने कहा संयुक्त राष्ट्र द्वारा इस वर्ष अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस की थीम इंस्पायर इनकलुजन (inspire inclusion) रखा गया है।जिसका मतलब है कि ऐसी दुनिया जहाँ सबको बरबरी का हक हो और सबका सम्मान हो*।अतः हमें ऐसी ही दुनिया बनाने में अपनी भूमिका निभानी चाहिए। *अध्यक्षता कर रही डॉक्टर सुधा प्रकाश ने कहा कि आज महिला वैज्ञानिक चंद्रयान को चंद्रमा पर पहुचाने में सफल हो रही है।फाइटर प्लेन की पायलेट और देश की राष्ट्रपति तक बन रही है तो दूसरी तरफ ऐसी भी महिलाएं है जो लिंग भेद की शिकार हो रही है* अतः आज हम सबको मिलकर ऐसी महिलाओं को भी किसी भी प्रकार के उत्पीड़न होने से बचाना होगा और उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ना होगा। 

3 *अन्त में महिलाओं और पुरुष पेंशनर्स ने एक साथ मिलकर “हम होंगे कामयाब एक दिन,एक दिन….” कोरस गीत गाया।*

4.कार्यक्रम में मुख्य रूप से  डॉ पी के सिन्हा, उमेश शर्मा,श्रीमती उमा कौशिक डॉ वी केश्रीवास्तव,भगवती प्रसाद,श्रीमती जयश्री,आर डी कुशवाहा,श्रीमती डॉ सुषमा,श्रीमती एस एस उपद्याय , सुशीला श्रीवास्तव,एस एन श्रीवास्तव,श्याम सुंदर सिंह पटेल,पी सी एल श्रीवास्तव,योगेंद्र पांडे,राजेश यादव,शम्भू नाथ भारतीय,तुलसी राम आदि बड़ी संख्या में स्त्री पुरुष पेंशनर्स उपस्थित  रहे।

आर एस वर्मा

आई ए एस(से नि)

अध्यक्ष ,गवर्नमेंट पेंशनर्स

 वेलफेयर एसोसिएशन

श्याम सुंदर सिंह पटेल

मीडिया प्रभारी

गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन प्रयागराज

मोबाइल 9454 25 5801

दिनांक 9 मार्च 2024

Keep Up to Date with the Most Important News

By pressing the Subscribe button, you confirm that you have read and are agreeing to our Privacy Policy and Terms of Use
Advertisement