![](https://lokayatdarpan.in/wp-content/uploads/2023/11/IMG-20231101-WA0003-1024x461.jpg)
*शमसुलहक खान की रिपोर्ट*
*गैंगेस्टर के मामले में काफी समय से वांछित चल रहे 02 अभियुक्तों को थाना हरैया पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार!*
आज दिनांक 01.11.2023 को प्रभारी निरीक्षक हर्रैया राणा देवेंद्र प्रताप सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना छावनी जनपद बस्ती में पंजीकृत मु0अ0सं0 252/21 धारा 3 (1) गैंगस्टर एक्ट में काफी समय से वांछित चल रहे अभियुक्त रणजीत सिंह उर्फ रिंकू सिंह पुत्र भरत सिंह बर्दिया कुंवर थाना दुबौलिया जनपद बस्ती व दिनेश कुमार सिंह पुत्र रामउग्रह साकिन बरदिया कुंवर थाना दुबौलिया जनपद बस्ती को दिनांक 01/11/2023 को समय करीब 8:20 बजे बेलाडे शुकुल मोड़ से गिरफ्तार कर थाना लाए जहां से अग्रिम कार्यवाही करके माननीय न्यायालय के लिए रवाना किया जा रहा है।
*गिरफ्तारी करने वाली टीम का विवरणः-*
1. राणा देवेंद्र प्रताप सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना हरैया जनपद बस्ती।
2. हेड कांस्टेबल रामेश्वर पांडे थाना हरैया जनपद बस्ती।
3. कांस्टेबल पवन यादव थाना हरैया जनपद बस्ती।
4. कांस्टेबल विश्वजीत विश्वकर्मा थाना हरैया जनपद बस्ती।