जिला प्रशासन और माइंस प्रबंधन के संयुक्त तत्वावधान में किया गया आयोजन
दुर्गुकोंदल। तहसील क्षेत्र के ग्राम हाहालद्दी में संचालित श्री बजरंग आयरन ओर माइंस में कार्यरत समस्त कर्मचारियों व कामगारों को जिला प्रशासन की टीम द्वारा EVM मशीन से मतदान करने का प्रशिक्षण दिया गया । मास्टर ट्रेनर संजय वस्त्रकार एवं उनकी टीम ने प्रातः 8 बजे से प्रशिक्षण प्रारंभ किया साथ ही मतदान में शतप्रतिशत हिस्सा लेने के लिए लोगों को जागरूक किया गया। इस दौरान जिन लोगों के नाम मतदाता सूची में नहीं हैं उन्हें अपना नाम जुड़वाने के लिए समझाइश दी गई। सभी कर्मचारियों व कामगारों नें मतदान करने की शपथ ली तथा जिनका नाम मतदाता सूची में नहीं है उन सभी को नाम मतदाता सूची में जुड़वाने का संकल्प लिया। इस मतदाता जागरूकता अभियान में माइंस के कर्मचारियों व कामगारों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। माइंस प्रबंधन ने इस आयोजन के लिए जिला प्रशासन व मास्टर ट्रेनर संजय वस्त्रकार का आभार व्यक्त किया। उस दौरान खदान कर्मियों के अलावा संजय वस्त्रकार, मनीष गौतम मास्टर ट्रेनर, महेश दिवान,अनिल गायकवाड़, नरेंद्र साहू बीएलओ आदि मौजूद रहे।