गोरखपुर आमजनमानस की समस्याओं के समाधान के लिए शासन के निर्देश पर माह के प्रत्येक द्वितीय और चतुर्थ सप्ताह को थानों पर थाना समाधान दिवस का आयोजन किया जाता है ताकि आमजनमानस की समस्याओं को सुना जा सके और उनका निस्तारण समय से किया जा सकते इसी को लेकर आज गोरखनाथ थाने पर थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। थाना समाधान दिवस पर गोरखनाथ थाने पर खबर लिखे जाने तक दो माले आये जिसमे दोनो भूमि विवाद से सम्बंधित थे मौके पर राजस्व की टीम को भेजा गया है थाना समाधान दिवस पर गोरखनाथ थाने के उप निरीक्षक
अतुल तिवारी उप निरीक्षक रितेश सिंह लेखपाल नीतू कन्नौजिया और लेखपाल अजय प्रजापति मौजूद है जनता की समस्याओं को सुना जा रहा है। गोरखपुर से मोहम्मद अकमल की रिपोर्ट
Homeगोरखनाथ थाना पर आयोजित हुआ थाना समाधान दिवस।