गोली मारकर हत्या करने वाले आरोपी गिरफ्तार, पुलिस कन्ट्रोल रूम में टीकमगढ़ एसपी ने किया खुलासा
दिनांक 12.01.2024 को थाना कोतवाली टीकमगढ़ में फरियादी अरविंद यादव पुत्र वृंदावन यादव उम्र 29 साल निवासी नैगुआं चौकी खिरिया थाना कोतवाली ने रिपोर्ट किया कि सिद्ध बाबा हार ग्राम नैगुआं में आरोपी राजेश पुत्र स्व. पप्पू साहू, ऋषि पुत्र स्व. पप्पू साहू निवासी महरोनी के द्वारा इसके भाई छत्रपाल पुत्र स्व. वृद्रावन यादव उम 27 साल की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। जिस पर थाना कोतवाली में धारा 354 (क) ,302,34 ताहि. का कायम किया गया।
मामले को गंभीरता लेते हुए पुलिस उप महानिरीक्षक छतरपुर रेंज छतरपुर ललित शाक्यवार, पुलिस
अधीक्षक टीकमगढ़ रोहित कशवानी द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए तत्काल आरोपियों को गिरफ्तार करने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम, एस. डी. ओ. पी. टीकमगढ़ राहुल कटरे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक आनंद राज के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया।
उक्त अपराध के आरोपी महरोनी जिला ललितपुर उ.प्र. का होने से इनकी गिरफ्तारी हेतु इनके मिलने के संभावित स्थानों पर पुलिस द्वारा छापामार कार्यवाही की गई। किंतु आरोपी घटना कर फरार हो गए थे तथा अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार अपनी लोकेशन बदल रहे थे। पुलिस टीम द्वारा लगातार इनकी सूचना जुटाकर पीछा करते हुए कड़ी मेहनत से आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे घटना में प्रयुक्त एक देशी पिस्टल, एक कट्ट्टा, एक प्लेटिना बाइक, मृतक का मोबाइल जप्त किया गया।
गिरफ्तार आरोपी (1) राजेश पिता स्व. पप्पू साहू निवासी मेहरोनी जिला ललितपुर (उ.प्र.) (2) ऋषि पिता स्व. पप्पू साहू निवासी मेहरोनी जिला ललितपुर (उ.प्र.) उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक आनंद राज, उपनिरीक्षक कमल विक्रम पाठक, उप निरीक्षक मयंक नगायच (साइबर सेल), प्रधान आरक्षक सतीश शर्मा, प्रधान आरक्षक आनंद सुडेले, प्रधान आरक्षक रहमान खान (साइबर सेल), आरक्षक अरविंद निरंजन, आरक्षक अनिल पचौरी, आरक्षक अरविंद परिहार, आरक्षक अजय पटेल की सराहनीय भूमिका रही