ब्रेकिंग हापुड़: (रविन्द्र सक्सेना संवाददाता) जनपद हापुड़ के ग्राम बनखंडा में ऐतिहासिक तीर्थ स्थल पर ग्राम वासियों ने मंगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ किया। जिसमें ग्राम वासियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया यहां पिछले कई महीनो से हर मंगलवार को ग्रामवासी वह युवक हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं व प्रसाद बांटते हैं इस अवसर पर मुकुल त्यागी, सुशील शर्मा, प्रशांत शर्मा, भाजपा कार्यकर्ता रिंकू विश्वकर्मा, पंडित अंशुल शर्मा, अखिलेश सक्सेना, अनुज गोयल,नंदकिशोर त्यागी आदि लोग उपस्थित रहे।
![](https://lokayatdarpan.in/wp-content/uploads/2023/08/IMG_20230808_221623.jpg)
![](https://lokayatdarpan.in/wp-content/uploads/2023/08/Screenshot_2023-08-08-22-01-31-55_2768c6f3dd71c987876b7b9730ce2453-1-461x1024.jpg)