ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के स्थाई कर्मी कल्लू रायकवार के सेवा निवृत्त होने पर आयोजित हुआ विदाई समारोह

ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के स्थाई कर्मी कल्लू रायकवार के सेवा निवृत्त होने पर आयोजित हुआ

विदाई समारोह ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग में हम सभी एक परिवार के अभिन्न सदस्य – बीएस यादव दमोह। ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग जिला दमोह कार्यालय में स्थाई कर्मी के पद पर पदस्थ कल्लू रायकवार के शासकीय सेवा से सेवा निवृत्त होने पर सम्मान समारोह एवं विदाई समारोह का आयोजन ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग दमोह में कार्यपालन यंत्री बीएस यादव, सहायक यंत्री अनुग्रह सिंह के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया। इस दौरान कार्यपालन यंत्री बीएस यादव के साथ विभाग के समस्त कर्मचारी एवं सहयोगियों ने कल्लू रायकवार के लिए तिलक लगाया, फूल माना पहनाकर एवं शाल श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। इस दौरान कार्यपालन यंत्री बीएस यादव ने कल्लू रायकवार के शासकीय सेवा सेवा निवृत्त होने पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कहा है कि जैसा कि सभी को विदित है कि 62 साल की शासकीय सेवा से सभी को सेवा निवृत्त होना है लेकिन कल्लू रायकवार ने 33 साल की शासकीय सेवा में कल्लू भाई पूरी तरह फिट है। उनका व्यक्तित्व इस तरह कि वह कभी भी किसी काम को टालने का नहीं सोचते। मैंने 14 साल लगभग दमोह में देखा है जिस गति से कल्लू रायकवार ने शासकीय सेवा की है वह अविस्मरणीय है। आज के दौर में हमारे लिए मन से खुश रहना चाहिए हमारे लिए पता है कि हम कितना कार्य कर रहे हैं परेशान होने के बाद भी लेकिन चेहरे पर थकान नहीं झलकनी चाहिए। यदि हम मन से खुश नहीं रहेंगे तो परेशान जीवन भर रहेंगे। ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग हमारा एक परिवार है। जिसे हम सभी को साथ लेकर चलना है। सहायक यंत्री अनुग्रह सिंह ने कहा कि कल्लू रायकवार ने जिस तरह अपनी शासकीय सेवा के 33 साल पूर्ण किए हैं वह अविस्मरणीय है। उनका जो अनुभव था वह आज के दौर के नये कर्मचारियों को नहीं रहता है। निश्चित रूप से कल्लू रायकवार की सेवा निवृत्त होने से हमारे विभाग को कमी खलेगी लेकिन ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग परिवार का हिस्सा कल्लू रायकवार कल भी थे और वह आज भी रहेंगे वह स्थाई कर्मी के पद से सेवा निवृत्त हुए हैं। लेकिन उनका स्थान हमारे ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग परिवार में सदा रहेगा।

उपयंत्री अमित अहिरवार ने कल्लू रायकवार की सेवा निवृत्त होने पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा है कि हमारे विभाग में हमारे विभाग के जो मुखिया हैं। कार्यपालन यंत्री बीएस यादव जी जो हमेशा ही सभी कर्मचारियों और सहयोगियों के लिए जिस तरह साथ लेकर चलते हैं वह काबिले तारीफ है यह हम सभी का सौभाग्य है कि श्री यादव जी के साथ कार्य करने का अवसर मिला। कल्लू रायकवार जैसे व्यक्ति हमारे विभाग की शान है यह वो कर्मचारी हैं जो पूरे कार्यालय का वातावरण सकारात्मक बनाते हैं। उनकी सेवा निवृत्त पर हम सभी कर्मचारी उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। इस दौरान ठेकेदार यूनियन संघ से राजेश तिवारी, अमित बजाज गोलू ने भी संघ की तरफ़ से कल्लू रायकवार के उज्जवल भविष्य कि कामना कर अपने विचार व्यक्त किए।

Advertisement

इस दौरान कार्यक्रम का सफल संचालन बड़े बाबू नारायण चक्रवर्ती, डाटा एंट्री ऑपरेटर अनुराग सोनी एवं आभार सहायक ग्रेड -03 राजीव लोचन चौबे के द्वारा व्यक्त किया गया।

इस दौरान प्रमुख रूप से ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के कार्यपालन यंत्री बीएस यादव, सहायक यंत्री अनुग्रह सिंह, उपयंत्री अमित अहिरवार, सहायक ग्रेड -02 पी.सी. सोनी, नारायण चक्रवर्ती, सहायक ग्रेड -03 सुरेन्द्र सिंह ठाकुर,राजीव लोचन चौबे, सत्यम चौरसिया, डाटा एंट्री ऑपरेटर अनुराग सोनी,भरत शुक्ला, स्थाई कर्मी प्रदीप कुमार खरे, श्री मदन प्रसाद रिछारिया, बृजकिशोर बर्मन,श्याम सुन्दर तिवारी,रमेश अहिरवार तानसिंह लुनिया,आऊट सोर्स कर्मचारी राजकुमार रजक, शासकीय ठेकेदार राजेश तिवारी अमित बजाज,मोंटी रैकवार,सैफ खान, दीपक शर्मा सहित प्रमुख जन मौजूद रहे। कार्यक्रम के समापन उपरांत डीजे की धुन पर शासकीय बाहन से स्थाई कर्मी कल्लू रायकवार के लिए उनके निज निवास मुकेश नायक कॉलोनी तक सम्मान सहित विदाई दी गई जहां पर कल्लू रायकवार के परिजनों ने पुष्प वर्षा कर अगवानी की इस कल्लू रायकवार के परिजनों सहित स्थानीय लोगों की गरिमामय मौजूदगी रही।

ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग परिवार में सदा रहेगा।

Keep Up to Date with the Most Important News

By pressing the Subscribe button, you confirm that you have read and are agreeing to our Privacy Policy and Terms of Use
Advertisement