*शमसुलहक खान की रिपोर्ट*
*ग्राम पंचायत पिलखांव में अज्ञात कारणों से लगी आग , घर का सारा सामान जलकर राख*
*कप्तानगंज बस्ती*- बस्ती जिले के विकासखण्ड कप्तानगंज के अर्न्तगत ग्राम पंचायत पिलखांव निवासी शौकत अली के घर में अज्ञात कारणों से आग लग गई । अज्ञात कारणों के आग लगने से शौकत अली के घर का सारा सामान जल कर राख हो गया । शौकत अली के घर में आधी रात को आग लगने की सूचना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया ।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार रात लगभग 11 बजे शौकत अली के घर में अचानक अज्ञात कारणों से आग लगने की सूचना पर पिलखांव ग्राम पंचायत में अफरा तफरी मच गई । आग लगने की सूचना पर फायर ब्रिगेड पहुंची एवं आग लगने की सूचना पर बाद में 112 पुलिस पहुंची थी । फायर ब्रिगेड की सहायता से आग पर काबू पाया गया । फायर ब्रिगेड ,112 पुलिस एवं ग्रामीणों की कड़ी मेहनत करने के बाद भी शौकत का घर जल कर राख हो गया । शौकत अली के घर में अज्ञात कारणों से आग लगने से राशन , कपड़ा , वर्तन , 15 हजार रुपये नकद , दो मोबाइल समेत घर में रखा सारा सामान जल कर राख हो गया । ग्राम प्रधान दीपचन्द्र यादव ने पीड़ित परिवार को अपने स्तर से हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया और ग्राम प्रधान दीपचन्द्र यादव ने शौकत अली के आग लगने की सूचना हल्का लेखपाल जितेन्द्र यादव को रात में एवं सुबह में फोन के माध्यम से दिया है हल्का लेखपाल जितेन्द्र नायक ने ग्राम प्रधान से फोन के माध्यम से बताया कि सुबह ग्राम पंचायत पिलखांव में पहुंचकर शौकत अली के आग से जले घर के नुकसान का आकलन करके शासन को रिपोर्ट भेज दिया जायेगा और सरकार से हर संभव मदद दिलाया जायेगा । पीड़ित परिवार के घर में आग लगने से सारा सामान जल कर राख होने पर पीड़ित परिवार वालों का रो – रो कर बुरा हाल है ।