चंदेरा पुलिस द्वारा अवैध कट्टा कारतूस सहित जप्त कर आरोपी को भेजा जेल पुलिस अधीक्षक टीकमगढ रोहित काशवानी के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम ससत्या जी एवं एसडीओपी जतारा अभिषेक गौतम के मार्गदर्शन में अवैध हथियारो के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत कार्यवाही करते हुये थाना चंदेरा पुलिस द्वारा आज दिनांक 05/06/24 को ग्राम पठारी से आरोपी सुनील घोष निवासी पठारी के कब्जे से एक 315 बोर का कट्टा कारतूस सहित जप्त कर आरोपी के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी सुनील घोष को मौके से गिरफ्तार कर मान्यनीय न्यायलय पेश किया गया।उक्त विवरण में उनि पिज्जा मंच के प्रभारी चंद्रेरा, सउनि रामपाल सिंह परिहार, पीआरआर407 रामचन्द्र नायक, आर455 वेदप्रकाश शर्मा,, आर667 अरविन्द, आर 711 मोहित की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Homeचंदेरा पुलिस द्वारा अवैध कट्टा कारतूस सहित जप्त कर आरोपी को भेजा जेल