जिला संवाददाता मोहम्मद रफीक।
चहनियां क्षेत्र के पलिया स्थित श्री नेहरू आदर्श औद्योगिक उ.मा.विद्यालय चंदौली के संस्थापक प्रबंधक स्व.कामता पाण्डेय जी की पुण्यतिथि मनाई गई।
शिक्षा के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाने वाले व सभी के दिलों पर राज करने वाले, फक्कड़ स्वभाव,समाज सेवी, शिक्षा के अमर अलख जगाने वाले स्व.पंडित कामता पाण्डेय जी का जन्म 25/04/1913 को चंदौली जिले के चहनियां विकास खंड के अंतर्गत ग्राम चकई पोस्ट बल्लीपुर में हुआ। शुरू से ही पाण्डेय जी सरल व फक्कड़ स्वभाव के व्यक्ति थे। शिक्षा व संस्कार आपको विरासत में मिला था। आपका प्रयास शिक्षा को एक अलग दिशा व दशा देना ही मुख्य सिद्धांत था इस लक्ष्य की पूर्ति के लिए आपने पलिया स्थित एक इंटरमीडिएट कालेज खोला जिससे क्षेत्र वासियों को शिक्षा के लिए जगह जगह भटकना न पड़े। आपके पढ़ाए प्रेरणा से प्रेरित होकर सैकड़ों लोग शिक्षक पदों पर आसीन हुए।आप अपने कार्य क्षेत्र में आगे बढ़ते चले गए,युग बढ़ता गया कारवां जुड़ता रहा । आपने आजाद भारत के लिए बहुत प्रयास किया निबंध लिखें, शिक्षा के माध्यम से लोगों के मन में आजादी क्या होती है इससे रूबरू कराया।
शिक्षा की अलख जगाते लोगों शिक्षित करते 17/01/2010 को आपका स्वर्गवास हो गया।
इस मौके पर उपस्थित जयश्याम त्रिपाठी (विधानसभा सकलडीहा प्रत्याशी बसपा)जी ने कहा कि ऐसे महान पुरुष कभी मरतें नहीं अपितु हम सभी लोगों के दिलों में बसें रहते हैं।आज का दिन सभी लोगों के लिए संकल्प का दिन है जो शिक्षा की लौ पाण्डेय जी ने जलाई हैं ,उसे हम सभी को हमेशा-हमेशा के लिए जीवंत रखना होगा।हम सभी लोगों को समाज और शिक्षा हित में कार्य करने की शपथ लेनी होगी।वे अपने कार्यों व प्रयासों से समाज में अपनी छाप छोड़ गए हम सभी लोगों को ऐसे महापुरुष के रास्ते पर चलकर देश को मजबूत करने का प्रण लेना चाहिए।
इस मौके पर आलोक पाण्डेय (प्रबंधक नेहरू आदर्श औद्योगिक उ.मा. विद्यालय पलिया चंदौली), आलोक चंद्र मिश्र (प्रधानाचार्य,,)दीना नाथ पांडेय, धर्म राज पाण्डेय,रामराज पाण्डेय, हंसराज, सुधीन्द्र पाण्डेय, दुर्गेश पाण्डेय, अमित पांडेय,सोनू पाण्डेय,आशु पाण्डेय, रामसेवक सोनकर,आशिष गौरव, विरेन्द्र सिंह, सोनू तिवारी (राहुल इंटरनेशनल कालेज)राहुल मिश्रा, रमेश मिश्रा, इत्यादि गणमान्य लोग उपस्थित रहें।
Homeचहनियां क्षेत्र के पलिया स्थित श्री नेहरू आदर्श औद्योगिक उ.मा.विद्यालय चंदौली के संस्थापक प्रबंधक स्व.कामता पाण्डेय जी की पुण्यतिथि मनाई गई।