चाय की चुश्कियों के बीच दिए नागरिकों ने सुझाव, विकास कार्यों की बताई जरूरतटीकमगढ़। नागरिकों के हाथों में चाय का कप, चाय की चुश्कियों के बीच शहर और जिले के विकास पर केन्द्रीय मंत्री डां वीरेन्द्र कुमार से चर्चा। संसदीय क्षेत्र टीकमगढ़ की आवश्यकताओं को जानने एवं आने वाले समय में विकास कार्यों को कराने के लिए यह आयोजन महत्वपूर्ण साबित होगा। लोगों ने क्षेत्र के धार्मिक स्थलों एवं पर्यटन क्षेत्रों के विकास पर जहां जोर दिया, वहीं अनेक लोगों ने शिक्षा, स्वास्थ्य एवं सडक़ निर्माण सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की। बताया गया है कि स्थानीय राजेंद्र पार्क में चाय पर चर्चा करने जैसे ही केन्द्रीय मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार आए, उनका बीजेपी नेताओं ने भव्य स्वागत करते हुए नारे लगाए। केन्द्रीय मंत्री डां कुमार ने सभी का अभिवादन विनम्रतापूर्वक स्वीकार किया। राजेन्द्र पार्क में अगवानी करने वालों में बीजेपी जिलाध्यक्ष अमित नुना, लोकसभा संयोजक विवेक चतुर्वेदी, सांसद प्रतिनिधि अनुराग वर्मा, अभिषेक खरे रानू, बृजकिशोर तिवारी, सत्येन्द्र बाझल्य, कोन्तेय दीक्षित, प्रफुल्ल द्विवेदी, अनीस खान सहित अनेक कार्यकर्ताओं के नाम शामिल रहे। बताया गया है कि चाय पर चर्चा के दौरान समस्त कार्यकर्ता, जिला पदाधिकारी, प्रबुद्ध जन, मीडिया कर्मी बंधु, शहर के समस्त वर्ग विशेष व समस्त संस्थाओं वर्गों के लोगों ने अपने विचार रखे । इस दौरान लोगों के सुझावों को पेटी में डाला गया। विकसित भारत के लिए कार्यक्रम में शामिल लोगों ने महत्वपूर्ण सुझाव दिए, जिन्हें सरकार द्वारा आने वाले समय में पूरा किया जा सकता है। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अमित नुना, पूर्व विधायक राकेश गिरी, प्रमोद खरे, सरोज राजपूत, विभा श्रीवास्तव, गनेशी नायक, आशुतोष भट्ट्टï, मनोज चौबे, राजेन्द्र विदुआ सहित अनेक कार्यकर्ता एवं बुद्विजीवी सदस्य मौजूद रहे। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार ने संबोधित किया। उन्होंने क्षेत्र के विकास और सरकार की योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला, वहीं आने वाले समय में होने जा रहे लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी सरकार को और भी मजबूत बनाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि देश की खुशहाली एवं तरक्की के लिए एक बार फिर मोदी सरकार जरूरी है। इस अवसर पर आभार व्यक्त मनोज देवलिया ने किया।