दमोह,संवाददाता पुष्पेन्द्र रैकवार
जबेरा विधानसभा से विधायक एंव मध्यप्रदेश शासन के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेद्र सिंह लोधी ने चार धाम कि यात्रा पर गए श्रध्दालुओ के आकस्मिक निधन पर शोक जताया है मंत्री श्री लोधी ने कहां कि सूचना प्राप्त हुई थी कि चार धाम की यात्रा पर गए श्रध्दालुओ को परेशानी हो रही है और जाम भी लगा हुआ है इन सारी बातों को लेकर माननीय मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव जी से बात की गई और पता चला है की मध्यप्रदेश के तीन श्रध्दालुओ के दुखद निधन की सूचना प्राप्त हुई है और माननीय मुख्यमंत्री जी से बात करके मध्यप्रदेश शासन की और से दुखद परिवारों को चार चार लाख रुपये की अंतरिम साहयता राशि प्रदान की जाएगी
यात्रा में गए श्रध्दालुओ के लिए हेल्पलाइन नंबर 01126772005, 07552708055 ,07552708059 जारी किया गया है माननीय मुख्यमंत्री जी ने स्वंय पूरी घटना का संज्ञान लिया है और मध्यप्रदेश सरकार लगातार उत्तराखंड सरकार के संपर्क में है ।परमात्मा से प्रार्थना है की दिवंगत आत्माओ को शांति एंव परिजनों को यह गहन दुख सहने की शक्ति प्रदान करें।।