Breaking News
कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के मार्च में भारत आने की संभावना: एजेंडे में यूरेनियम, व्यापार समझौता; चीन की धुरी के कुछ दिनों बाद आता है‘जो भी उनके खिलाफ आएगा वह पूरी तरह से नष्ट हो जाएगा’: टी20 विश्व कप से पहले भारत के अपराजेय दिखने पर इरफान पठान ने दुनिया को दी चेतावनी | क्रिकेट समाचारज़मीन में निवेश करने से पहले जानने योग्य 8 महत्वपूर्ण बातेंलाल झंडों के बावजूद, कर्नाटक ने बेंगलुरु में 22 दलित और ओबीसी मठों को 255 करोड़ रुपये की जमीन दी। बेंगलुरु समाचारचीन के शीर्ष जनरल पर आधिकारिक पदोन्नति के बदले अमेरिका को परमाणु रहस्य लीक करने का आरोप: रिपोर्टअभिषेक शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे तेज अर्धशतक लगाकर इतिहास रचा, एलीट क्लब में शामिल हुए | क्रिकेट समाचारअनुभवी पत्रकार और लेखक मार्क टुली का 90 वर्ष की उम्र में निधन | भारत समाचारचोर ने चुराया फोन, देखी प्रेमानंद महाराज जी की फोटो – बिना कुछ कहे लौटा दिया!‘मतदाता एक भाग्य विधाता’: पीएम मोदी ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर नागरिकों को शुभकामनाएं दीं। भारत समाचार‘बांग्लादेश ने ज़रूरत से ज़्यादा ज़ोर दिया’: बीसीबी के पूर्व सचिव ने टी20 विश्व कप से हटने की आलोचना की | क्रिकेट समाचार

चिरायु योजना बच्चों के लिए बनी वरदान चंद्रभान और आशीष की आंखों को मिली रोशनी

Published on: 15-12-2023

सफलता की कहानी

उत्तर बस्तर कांकेर । केन्द्र सरकार की चिरायु योजना राज्य के गरीब बच्चों के लिए वरदान साबित हो रही है। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत संचालित इस योजना के माध्यम से जिले के कई बच्चे लाभान्वित हुए हैं। जिले के नरहरपुर विकासखण्ड के ग्राम पंडरीपानी निवासी 11 वर्षीय चंद्रभान कड़ियाम और कोयलीबेड़ा के ग्राम गुड़ाबेड़ा निवासी आशीष उसेंडी की आंखों को रोशनी मिली है। अब ये दोनों बालक अपनी आंखों से दुनिया की रंगीनियां देख पा रहे हैं।
इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि ग्राम पंडरीपानी निवासी श्री श्री हरिलाल के पुत्र चंद्रभान को जन्म से मोतियाबिंद की समस्या थी। उसके परिवार के सदस्यों को इस बीमारी के बारे में पता नहीं था। चंद्रभान को बचपन से दिखाई नहीं पड़ने के कारण वह स्कूल भी नहीं जाता था। गरीबी के कारण उसे निजी अस्पताल में ले जाकर इलाज करवाना परिवार के लिए सम्भव नहीं था। बताया गया कि जब गांव में कलेक्टर जनदर्शन का आयोजन किया गया तब इस दौरान चंद्रभान की समस्या के बारे में बताया गया। कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया। तत्पश्चात चिरायु टीम ने जांच कर उनके पालकों को मोतियाबिंद बीमारी के बारे में बताया। जिला अस्पताल में बच्चे की जांच के उपरांत सर्जरी की सलाह दी गई, फिर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रायपुर ले जाकर दाहिनी आंख का सफल इलाज कराया गया। 03 माह पश्चात दूसरी आंख का भी ऑपरेशन हुआ। चिरायु टीम द्वारा बच्चे का समय-समय पर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रायपुर में जांच कराया जा रहा है।
इसी तरह विकासखंड कोयलीबेड़ा के ग्राम गुड़ाबेड़ा निवासी आशीष उसेंडी पिता श्री चैतूराम बालक आश्रम भैसाकन्हार “क” में अध्ययनरत है। आशीष को खेलने के दौरान उसकी बायीं आंख में चोट लग गई थी, जिसके कारण उन्हें ठीक से दिखाई नहीं देता था। जब चिरायु टीम द्वारा भ्रमण के दौरान बालक आश्रम भैसाकन्हार “क” में स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तो उस बच्चे को ठीक से दिखाई नहीं देने की समस्या का पता चला। इसके बाद चिरायु टीम द्वारा बच्चे को जिला अस्पताल ले जाकर नेत्र रोग विशेषज्ञ द्वारा जांच कराई गई। जांच उपरांत आंख का ऑपरेशन करवाने की सलाह दी गई। चिरायु टीम द्वारा मेडिकल कॉलेज अस्पताल रायपुर ले जाकर आशीष का सफल ऑपरेशन कराया गया। ऑपरेशन के पश्चात बच्चे का नियमित फॉलोअप लिया जा रहा है। इन बच्चों के पिता आज सुबह कलेक्टर डॉ. शुक्ला से मिलकर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें एवं स्वास्थ्य विभाग की चिरायु टीम को धन्यवाद दिया।

Lokayat Darpan एक स्वतंत्र और निष्पक्ष समाचार मंच है, जहाँ हर ख़बर को सत्य, साहस और सामाजिक जिम्मेदारी के साथ प्रस्तुत किया जाता है। हमारा उद्देश्य है देश-दुनिया के महत्वपूर्ण मुद्दों को बेबाकी से सामने लाना और जनता की आवाज़ को सशक्त बनाना। हम राजनीति, सामाजिक न्याय, मानवाधिकार, शिक्षा, रोजगार, अर्थव्यवस्था, खेल, मनोरंजन और स्थानीय मुद्दों पर विश्वसनीय व ताज़ा अपडेट प्रदान करते हैं।
Lokayat Darpan का मानना है कि पत्रकारिता सिर्फ खबरें दिखाना नहीं, बल्कि समाज में जागरूकता और बदलाव की रोशनी फैलाना है। इसलिए हम हर खबर को बिना पक्षपात, तथ्यों और प्रमाणों के साथ प्रकाशित करते हैं।