चुनाव प्रभािवत करने का लगाया पूर्व मंत्री ने आरोप, शासन सत्ता के दबाव में किया जा रहा माहौल खराब
टीकमगढ़। जिला मुख्यालय की विधानसभा सीट से कांग्रेस से चुनाव लड़ रहे मध्यप्रदेश शासन के पूर्व मंत्री यादवेन्द्र सिंह बुन्देला के निज निवास पर गुरूवार की सुबह असम पुलिस की एक टीम लेकर कोतवाली नगर निरीक्षक आनंद राज पहुंचे। जैसे ही पूर्व मंत्री ने खाकी वर्दीधािरयों को अपने निवास परिसर में देखा तो उन्होंने उनसे यहां आने का कारण जाना इसके उपरांत असम पुलिस ने असम प्रदेश के किसी मामले में जांच करने का उल्लेख किया इसके उपरांत यादवेन्द्र सिंह ने अपने सारे मकान की जांच करने की अनुमति दी। बताया गया है कि हालांकि जांच में सही तथ्य नहीं मिलने पर कोतवाली पुलिस सहित असम पुलिस को वेरंग लौटना पड़ा। यह सारा मामला घंटो तक जारी रहा इस दौरान काफ़ी संख्या में पूर्व मंत्री के समर्थक उनके निवास पर एकत्रित हुए।
असम प्रदेश की किसी कोर्ट के मामले का उल्लेख करते हुए कहा कि उनके घर की तलाशी लेना है। इस बात पर कांग्रेस प्रत्याशी यादवेन्द्र सिंह बुन्देला ने सहमति जताते हुए कहा कि वह शासन के निर्देशाें का पालन करते हैं आपकी टीम बेहिचक घर की तलाशी ले सकती है। उनका सहयोग टीम के साथ है। घंटाें तक पुलिस की टीम यादवेन्द्र सिंह के निवास की संपूर्ण जानकारी एकत्रित करती रही इसके बावजूद भी टीम को यहां से कोई तथ्य नहीं मिला तो उसे अपने प्रदेश के लिए खाली हाथ लौटना पड़ा।
अपना पल्ला झाड़ने प्रत्याशी के पुत्र से की पूछतांछ : असम पुलिस से आए सीआईडी इंस्पेक्टर उत्तम डोले ने अपना पलड़ा झाड़ने के लिए कांग्रेस प्रत्याशी यादवेन्द्र सिंह के पुत्र युवक कांग्रेस के प्रदेश महासचिव शास्वत सिंह बुन्देला से पूछतांछ की सीआईडी इंस्पेक्टर ने बताया कि जांच के आधार पर जांच में सहयोग के लिए शास्वत का मोबाइल, पेनकार्ड और आधार कार्ड जब्त किया है। वहीं इस मामले में यादवेन्द्र सिंह बुन्देला का कहना है कि प्रदेश एवं केन्द्रीय भाजपा नेतृत्व उनका चुनाव प्रभावित करना चाहता है इसकी रणनीति पूर्व से तैयार थी इसी सोची समझी साजिश के तहत यह सारा कृत्य संपादित किया जा रहा है। जिससे उनका परिवार सहमा हुआ है वह और उनका परिवार चुनाव प्रचार करने में सोच समझकर दिशा तय करेंगे हमारे साथ विधानसभा क्षेत्र की जनता है उनसे राय शुमारी की जाएगी। जनता से बातचीत के उपरांत आगामी कार्यक्रम तय किया जाएगा।
पार्टी के राष्ट्रीय एवं प्रदेश स्तरीय संगठन हुई बात : नवीन
कांग्रेस जिलाध्यक्ष नवीन साहू इस सारे घटनाक्रम की जानकारी मिलते ही पूर्व मंत्री यादवेन्द्र सिंह बुन्देला के निवास पहुंचे और उन्होंने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि संपूर्ण मध्यप्रदेश में भाजपा की दमनकारी नीति चल रही है इसी दमनकारी नीति का शिकार टीकमगढ़ प्रत्याशी को बनाया जा रहा है। उनकी बात राष्ट्रीय एवं प्रदेश स्तर के समस्त नेताओं से हो चुकी है। टीकमगढ़ जिले की सभी सीटें कांग्रेस जीतने जा रही है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि भाजपा को प्रत्याशियों का टोटा है इससे भयभीत होकर वह ऐसी कार्यवाही करा रही है।