चोरी की पांच मोटरसाईकिल बरामद, एक अन्तर्राप्रान्तीय वाहन चोर गिरफ्तार

पिपरी(सोनभद्र)। पिपरी पुलिस ने चोरी की पांच मोटरसाईकिल बरामद कर एक अन्तर्राप्रान्तीय वाहन चोर को किया गिरफ्तार आपको बता दे कि पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ यशवीर सिंह द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी पिपरी प्रदीप सिंह चंदेल के निर्देशन में पिपरी थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में अन्तर्राप्रान्तीय वाहन चोर अभियुक्त जोगेन्द्र कुमार उर्फ सोनू पुत्र रमेश चन्द्र उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम चैरी थाना म्योरपुर जनपद सोनभद्र को मुखिबर की सूचना पर दिनांक 09 अगस्त 2023 को सुबह समय 7.00 बजे पिपरी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया।जिसके कब्जे से 05 चोरी की मोटरसाईकिल (1) मो0सा0 UP64R1084 पैशन प्रो0 चेचिस नं०- MBLHA10AVVCHD07609 ईन्जन न0-HN10ENCHD07981, (2) मोटर साइकिल हीरो होण्डा सी०डी० डिलक्स स्लेटी कलर रजिस्ट्रेशन नं0-UP66D4219 चेचिस नं0-05K29F15558, (3) पैशन प्रो काले रंग की रजिस्ट्रेशन नं0 UP64Y7284 चेचिस नं0-MBLHA10BSHHK31713, (4) हीरो होण्डा सीडी डिलक्स स्लेटी कलर MP53MB2631 चेचिस नं0-07H02 F50111, (5) हीरो होण्डा सीडी काले रंग की बिना नम्बर प्लेट चेचिस नं0 05L29E2792 बरामद किया गया। अभियुक्त जोगेन्द्र कुमार उर्फ सोनू द्वारा उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश में वाहनों की चोरी करके मौका पाकर वाहनों को छिपा देता था। इसके पूर्व में भी इसके विरुद्ध उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश के थानों में वाहन चोरी के मुकदमे पंजीकृत है। जिसमें जेल जा चुका है। बरामद मोटर साईकिल के सम्बन्ध में (1) मु0अ0सं0 106/2023 धारा 379 भादवि थाना पिपरी जनपद सोनभद्र (2) मु0अ0सं0 403/2023 धारा 379 भादवि थाना विन्ध्यनगर जनपद सिंगरौली मध्य प्रदेश (3) मु0अ0सं0 404/2023 धारा 379 भादवि थाना विन्ध्यनगर जनपद सिंगरौली मध्य प्रदेश में पूर्व में पंजीकृत है। जिसमें पुलिस द्वारा इसकी तलाश की जा रही थी। उपरोक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 108/2023 धारा 411, 413, 414 भादवि थाना पिपरी जनपद सोनभद्र में पंजीकृत किया गया। अभियुक्त को रिमाण्ड हेतु मा० न्यायालय रवाना किया गया। बरामदगी एवं गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 उमाशंकर सिंह थाना पिपरी, हे0 का0 रमेश सिंह कुशवाहा थाना पिपरी, का0 सुनील कुमार थाना पिपरी,का0 अनील कुमार थाना पिपरी, का० गुलशन कुमार सरोज थाना पिपरी शामिल रहें।

Keep Up to Date with the Most Important News

By pressing the Subscribe button, you confirm that you have read and are agreeing to our Privacy Policy and Terms of Use
Advertisement