चोरी के अभियोग में वांछित 01 अभियुक्त थाना झूंसी पुलिस द्वारा गिरफ्तार, कब्जे से 800/- रूपये नकद बरामद — प्रयागराज मंडल से अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट

चोरी के अभियोग में वांछित 01 अभियुक्त थाना झूंसी पुलिस द्वारा गिरफ्तार, कब्जे से 800/- रूपये नकद बरामद — प्रयागराज मंडल से अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट

थाना झूंसी पुलिस द्वारा थाना स्थानीय के पंजीकृत मु0अ0सं0- 170/2024, धारा- 379 भा०द०वि०  से सम्बन्धित अभियुक्त मोनू कुमार हरिजन पुत्र श्री बनवारी लाल निवासी नरहरपुर चमनगंज थाना झूंसी प्रयागराज को मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक 19.05.2024 को नारायण दास का पुरा तिराहा थाना क्षेत्र झूँसी से गिरफ्तार कर कब्जे से 800/- रूपये नकद बरामद किये गये। बरामदगी के आधार पर उक्त अभियोग में धारा 411 भा०द०वि० की बढ़ोतरी की गयी ।नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।

*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण*-

मोनू कुमार हरिजन पुत्र श्री बनवारी लाल निवासी नरहरपुर चमनगंज थाना झूंसी प्रयागराज उम्र करीब 31 वर्ष

*संबंधित अभियोग का विवरण-*

मु0अ0सं0- 170/2024, धारा- 379/411 भा०द०वि० थाना झूंसी कमिश्नरेट प्रयागराज।

*आपराधिक इतिहास*-

मु0अ0सं0- 169/24 धारा 60 आबकारी अधि0 थाना झूंसी कमिश्नरेट प्रयागराज

*बरामदगी का विवरण-*

 800/- रूपये नकद।

*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण*-

1.उ0नि0 सूर्य नारायण कुशवाहा थाना झूंसी कमिश्नरेट प्रयागराज ।   

2.उ0नि0प्र0 आदित्य भाटी ,थाना झूंसी कमिश्नरेट प्रयागराज ।