चोरी के मामले में पूंछतांछ के लिए लाया आरोपी अस्तौन चौकी से भागा
शौच के लिए बोलकर गया और खिडक़ी से कूंदकर हुआ फरार
टीकमगढ़। अपराधियों के मामले में पुलिस किस कदर चौकन्नी है, इसका अंदाजा पुलिस चौकी अस्तौन में हुई घटना को लेकर ही लगाया जा सकता है। वैसे जिले में पुलिस के हाथों से अपराधियों के भागने की यह कोई पहली घटना नहीं है। कैदियों को लाते-ले जाते एवं थाना एवं चौकियों में पुलिस को चकमा देकर भागने वालों की संख्या कम नहीं है। यहां अस्तौन पुलिस चौकी से आरोपी के भागने की घटना को लेकर इलाके में सनसनी फैली हुई है। हालांकि पुलिस अब आरोपी की खोजबीन करने में हवा में हाथ पांव चलाने में लगी है। बताया गया है कि कोतवाली थाना क्षेत्र के अस्तौन पुलिस चौकी से चोरी के मामले में पकड़े गए आरोपी के भागने का मामला सामने आया है। पुलिस ने अरविंद अहिरवार नामक युवक को एक दिन पहले चोरी के मामले में पूंछतांछ के लिए पकड़ा था। शुक्रवार को आरोपी चौकी में बने शौचालय में टॉयलेट के बहाने गया और खिडक़ी से भागकर फ रार हो गया। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है। चौकी प्रभारी राहत खान ने बताया कि हजूरी नगर गांव से पुलिस ने चोरी की पूछतांछ के मामले में अरविंद अहिरवार उम्र 25 साल को पकड़ा था। आरोपी से चोरी के मामले में पूंछतांछ की जा रही थी। इसी दौरान वह टॉयलेट के बहाने चौकी में बने शौचालय में गया। जब काफी देर तक बाहर नहीं निकला तो संतरी ने दरवाजा खोल कर देखा। इस दौरान पता चला कि आरोपी टॉयलेट के ऊपर बनी खिडक़ी से कूंदकर भाग गया। उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी तुरंत कोतवाली थाना प्रभारी सहित वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। एसडीओपी राहुल कटरे ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीम बनाई गई है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फि लहाल कोतवाली, देहात थाना पुलिस के साथ चौकी पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है। बताया गया है कि आरोपी का दिमाग कितना शातिर है, इसका अंदाजा घटना को देखकर ही लगाया जा सकता है। चौकी से पुलिस की आंखों में धूल झोंककर भाग निकलना अपने आप में पुलिस की असफलता को दर्शाता है।
लापरवाही करने वालों पर होगी कार्रवाई-
पुलिस अधीक्षक रोहित काशबानी ने बताया कि घटना के दौरान भागे आरोपी अरविंद अहिरवार निवासी हजूरी नगर के खिलाफ धारा 224 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया है। इसके साथ ही अस्तौन पुलिस चौकी में पदस्थ लापरवाही करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। इस संबन्ध में आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।