थाना क्षेत्र बृजमनगंज के मामी चौराहे पर स्थित बुधवार की रात चोरों ने अलग-अलग पांच दुकानों के शटर का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। बुधवार की रात मामी चौराहे पर स्थित प्रदीप चौधरी के बड़ौदा मिनी बैंक का शटर तोड़ लगभग 6 हजार रुपए उड़ाए,गौरव वस्त्रालय की दुकान में से महंगी साडिया और लगभग 5 हजार रुपए, अरुण प्रताप के कास्मेटिक की दुकान से कास्मेटिक समान, हनुमान जायसवाल के खानपान की दुकान और राम नवल के दुकान की खिड़की तोड़ने का प्रयास किया गया।
पीड़ित दुकानदारों ने पुलिस को तहरीर देकर चोरों के खिलाफ कार्यवाइ की मांग की है। थानाध्यक्ष श्याम सुंदर तिवारी ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।
Homeचोरों ने रात में पांच दुकानों का ताला तोड़ कर चोरी को दिया अंजाम: