*शमसुलहक खान की रिपोर्ट*
*चौकी रौता थाना कोतवाली पुलिस द्वारा घर का रास्ता भटके हुए 15 वर्षीय लड़के को सकुशल बरामद कर उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया!*
दिनांक-02.10.2023 को उ0नि0 पुनीत तिवारी सोशल मीडिया सेल बस्ती परिक्षेत्र, बस्ती द्वारा सोशल मीडिया सेल बस्ती को अवगत कराया गया कि उन्हें जरिये दूरभाष सूचना प्राप्त हुआ कि एक 15 वर्षीय लड़का जनपद अयोध्या (उ0प्र0) से अपने घर जनपद सिद्धार्थनगर (उ0प्र0) जा रहा था जोकि थाना कोतवाली जनपद बस्ती क्षेत्रान्तर्गत मालवीय रोड पर कहीं रास्ता भटक गया है एवं अपने पास रखे मोबाइल से अपने परिवारजनों से बात कर रहा है एवं पास रखे मोबाइल के माध्यम से परिवारजनों के पास कुछ फोटो/ वीडियो भेजा है किन्तु अपने वास्तविक्त अवस्थिति के बारे में बताने में असमर्थ है, जिसके सम्बन्ध में सोशल मीडिया सेल बस्ती द्वारा प्रभारी चौकी रौता थाना कोतवाली जनपद बस्ती को अवगत कराया गया | चौकी रौता थाना कोतवाली पुलिस द्वारा तत्काल आमजन, सोशल मीडिया प्लेटफार्म व लड़के द्वारा प्रयोग किये जा रहे मोबाइल नंबर का लोकेशन सर्विलांस सेल बस्ती के माध्यम से ट्रैक कर लड़के को मालवीय तिराहे से सकुशल बरामद कर चौकी रौता थाना कोतवाली जनपद बस्ती पर लाकर लड़के के पास उपलब्ध मोबाइल से उसके परिवारजनों से संपर्क कर चौकी रौता थाना कोतवाली पर बुलाकर नियमानुसार सुपुर्द किया गया, जिनके द्वारा चौकी रौता थाना कोतवाली जनपद बस्ती पुलिस की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया |
*पुलिस टीम का विवरण-*
1- उ0नि0 पुनीत तिवारी सोशल मीडिया सेल बस्ती परिक्षेत्र, बस्ती |
2- प्रभारी चौकी रौता रमेश यादव थाना कोतवाली जनपद बस्ती |
3- मु0आ0 सुमंत राय, आरक्षी मनीष यादव चौकी रौता थाना कोतवाली जनपद बस्ती |
4- आरक्षी दीपक कुमार सर्विलांस सेल बस्ती |