मानवाधिकार मीडिया
चौहान गुट टीम की ठंड मे सक्रियता से रोड किनारे पड़े असहाय, गरीबों को भेजा जा रहा सुरक्षित स्थान-एसके सोनी
रायबरेली। जनपद ही नहीं प्रदेश भर में अपने सराहनीय कार्यों के लिए जाना जाने वाला चौहान गुट एक बार फिर प्रदेश अध्यक्ष जीसी सिंह चौहान के नेतृत्व मे उनकी टीम सड़कों, गलियों का भ्रमण कर ठंड मे सड़क किनारे जीवन यापन कर रहे गरीब असहायों को अस्थाई रैन बसेरा तक पहुंचाने का सराहनीय कार्य करने का वीणा उठाया है, आज चौहान गुट टीम ने कैनाल रोड ठंडी सड़क किनारे पन्नी लगाकर पड़ी अंधी जरीना बेगम नामक महिला को वाहन से अस्थाई रैन बसेरा तक पहुंचाने का कार्य किया।
प्रदेश मीडिया प्रभारी एसके सोनी ने जानकारी देते हुए बताया की चौहान गुट टीम सदैव गरीब असहायों की मदद के लिए 24 घंटे तत्पर रहती है, उसका सबसे बड़ा उदाहण है नि:शुल्क लावारिस शव दाह संस्कार। इस बार फिर भीषण ठंड मे सक्रिय टीम प्रदेश अध्यक्ष नेतृत्व मे शहर अध्यक्ष मो उमर की टीम, मीडिया प्रभारी वसीम ने शहर व गाँवो का भ्रमण कर ठंड से बचाव के लिए गरीब असहायों को कंबल वितरण सहित उन्हे असुरक्षित जगह से उठाकर रैन बसेरा तक पहुंचाने का कार्य कर रहे है। ज्ञात योगी सरकार के आदेश मे जहां गरीबों को प्रशासन की ओर से कंबल वितरण व अस्थायी रैन बसेरा बनाकर गरीब असहायो की भीषण ठंड मे मदद के लिए फरमान जारी हुए बावजूद अभी तक रोड किनारे पड़े शहर की सड़कों के किनारे गरीब असहाय लोगों को अस्थाई रैन बसेरा तक पहुंचने की जानकारी नही दी गयी, फल स्वरूप अभी ऐसे तमाम गरीब असहाय खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर है। चौहान गुट टीम अपील करती है कि ऐसे किसी गरीब को ठंड मे मदद की जरूरत है तो चौहान गुट टीम को जानकारी दे या फिर समाजसेवी बनकर उसे रैन बसेरा तक पहुंचाने के कार्य मे मदद करें। इस मौके पर संदीप पाठक, इम्तियाज खान भी मौजूद रहे।