Breaking News
कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के मार्च में भारत आने की संभावना: एजेंडे में यूरेनियम, व्यापार समझौता; चीन की धुरी के कुछ दिनों बाद आता है‘जो भी उनके खिलाफ आएगा वह पूरी तरह से नष्ट हो जाएगा’: टी20 विश्व कप से पहले भारत के अपराजेय दिखने पर इरफान पठान ने दुनिया को दी चेतावनी | क्रिकेट समाचारज़मीन में निवेश करने से पहले जानने योग्य 8 महत्वपूर्ण बातेंलाल झंडों के बावजूद, कर्नाटक ने बेंगलुरु में 22 दलित और ओबीसी मठों को 255 करोड़ रुपये की जमीन दी। बेंगलुरु समाचारचीन के शीर्ष जनरल पर आधिकारिक पदोन्नति के बदले अमेरिका को परमाणु रहस्य लीक करने का आरोप: रिपोर्टअभिषेक शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे तेज अर्धशतक लगाकर इतिहास रचा, एलीट क्लब में शामिल हुए | क्रिकेट समाचारअनुभवी पत्रकार और लेखक मार्क टुली का 90 वर्ष की उम्र में निधन | भारत समाचारचोर ने चुराया फोन, देखी प्रेमानंद महाराज जी की फोटो – बिना कुछ कहे लौटा दिया!‘मतदाता एक भाग्य विधाता’: पीएम मोदी ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर नागरिकों को शुभकामनाएं दीं। भारत समाचार‘बांग्लादेश ने ज़रूरत से ज़्यादा ज़ोर दिया’: बीसीबी के पूर्व सचिव ने टी20 विश्व कप से हटने की आलोचना की | क्रिकेट समाचार

चौहान गुट के नेतृत्व मे एडीएम (प्रशासन) ने पटाखा बिक्री  बैठक उपरांत लॉटरी के माध्यम से बांटे लाइलेंस

Published on: 09-11-2023

हर फार्म निःशुल्क बावजूद 100 रुपया लेने का मुद्दा बना चर्चा का विषय, चौहान गुट ने भी किया विरोध

एसके सोनी

रायबरेली। अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता में जनपद के लाइसेंस पटाखा धारक व व्यापारियों के साथ पटाखे बिक्री के सम्बन्ध में बैठक की गई। बैठक में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) ने कहा कि दीपावली पर्व के अवसर पर चिन्हित स्थानों पर ही पटाखों की दुकान नियमानुसार लगाई जाये। इस बार उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल चौहान गुट प्रदेश अध्यक्ष जीसी सिंह चौहान व उनकी टीम की अगवाई में लाइसेंस दिलाने का कार्य किया गया हालांकि इस बैठक में अन्य भी व्यापार मंडल मौजूद रहे लेकिन इस बार कुछ अलग ही देखने को मिला जहां चौहान गुट के सराहनी कार्यों को देखते हुए इस बार पटाखा लाइसेंस व्यापारियों ने उनके नेतृत्व में ही पटाखा लाइसेंस लेने का मुद्दा उठाया।

130 व्यापारियों को लॉटरी के माध्यम से लाइसेंस वितरित

जहां चौहान ने इस बार लॉटरी के माध्यम से लोगों को लाइसेंस वितरण करने की बात उठाई जिसे प्रशासन द्वारा दूसरे दिन लगभग 300 फार्मो का वितरण करते हुए लगभग 130 व्यापारियों को लॉटरी के माध्यम से लाइसेंस वितरित किया गया, वहीं जिन व्यापारियों को लाइसेंस नहीं मिला उनके लिए भी अलग से लाइसेंस उपलब्ध कराने का मुद्दा उठाया आश्वासन दिया गया। ज्ञात हो कि दीपावली पर पटाखा बिक्री के लिए शहर में 4 स्थानों पर 130 अस्थाई दुकानों को लाइसेंस 10 नवंबर की सुबह वितरित किया गया। जिसमे सभी को लाइसेंस शहर क्षेत्र के जीआईसी व गोरा बाजार में 50-50 दुकान, मुंशीगंज, आईटीआई में 12 दुकाने लगेगी। हालांकि सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पता चला की फार्म वितरण में ₹100 की वसूली की गई जिस मुद्दे को लेकर प्रदेश अध्यक्ष जीसी सिंह चौहान ने भी विरोध जताया वही बताया जाता है कि फॉर्म निशुल्क थे फिर भी प्रशासन द्वारा फार्म के नाम पर ₹100 वसूले गए। इस पटाखा लाइसेंस लॉटरी वितरण मे जिन व्यापारियों को लाइसेंस नहीं मिले उनमें से पुराने व्यापारियों को भी लाइसेंस उपलब्ध कराने की चौहान गुट ने अपील की।

 इस बैठक मे बचत भवन में सिटी मजिस्ट्रेट व सीओ सिटी के नेतृत्व में फार्म वितरण बाद  लॉटरी के माध्यम से व्यापार मंडल अध्यक्ष जीसी सिंह चौहान के नेतृत्व मे आयोजित हुआ। बैठक मे यह भी चेतावनी दी गयी कि जिन लोगों को पटाखों का लाइसेंस दिया जायेगा वहीं व्यक्ति पटाखें की दुकान पर बैठेगा और अन्य कोई व्यक्ति उसकी दुकान पर पटाखें बेचते हुए पाये जाने पर उनके विरूद्ध नियमानुसार कड़ी कार्यवाही करते हुए दुकानदार का लाइसेंस निरस्त कर दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि सभी लाइसेंस धारकों के पास अग्निशमन उपकरण उपलब्ध होने चाहिए। किसी भी दुकानदारों को बिजली का कनेक्शन नही दिया जायेगा, जो भी दुकान लगाई जाएगी बिजली के खंभे तथा ट्रांसफार्मर से उचित दूरी बनाकर दुकान लगाये और प्रत्येक दुकानों में बीच में दूरी बनाकर रखे।बैठक में नगर मजिस्ट्रेट प्रकाश चन्द्र, अपर पुलिस अधीक्षक, समस्त उपजिलाधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी व चौहन गुट टीम व अन्य व्यापारी संगठन के लोग भी उपस्थित रहे।  

Lokayat Darpan एक स्वतंत्र और निष्पक्ष समाचार मंच है, जहाँ हर ख़बर को सत्य, साहस और सामाजिक जिम्मेदारी के साथ प्रस्तुत किया जाता है। हमारा उद्देश्य है देश-दुनिया के महत्वपूर्ण मुद्दों को बेबाकी से सामने लाना और जनता की आवाज़ को सशक्त बनाना। हम राजनीति, सामाजिक न्याय, मानवाधिकार, शिक्षा, रोजगार, अर्थव्यवस्था, खेल, मनोरंजन और स्थानीय मुद्दों पर विश्वसनीय व ताज़ा अपडेट प्रदान करते हैं।
Lokayat Darpan का मानना है कि पत्रकारिता सिर्फ खबरें दिखाना नहीं, बल्कि समाज में जागरूकता और बदलाव की रोशनी फैलाना है। इसलिए हम हर खबर को बिना पक्षपात, तथ्यों और प्रमाणों के साथ प्रकाशित करते हैं।