गरीब असहायों की मदद, निःशुल्क शव दाह संस्कार, सहित शहीदों व उनके परिवार को सम्मानित करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ता- चौहान गुट
जीसी सिंह चौहान को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी कमेटी का जिला संयोजक घोषित होने पर हर्ष, आज से लेंगें अन्य शहीद स्थल कार्यक्रमों मे हिस्सा-एसके सोनी
रायबरेली। जनपद का मुंशीगंज सई नदी तट दूसरा मिनी जलियांवाला कांड के नाम से जाना जाता है, आज 7 जनवरी 1921 को निहत्थे किसानों पर गोलियों की बौछार की गई जिसमें हजारों किसानों की मौत हो गई व सैकड़ो घायल हुए उन्ही किसानों की बलिदान की याद में आज किसानों को श्रद्धांजलि अर्पित करने आए हैं यह उदगार उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष जीसी सिंह चौहान ने शहीदों के लिए आयोजित कार्यक्रम मुंशी गंज तट पर में व्यक्त किया।
प्रदेश मीडिया प्रभारी एसके सोनी ने जानकारी देते हुए बताया जहां संगठन लगातार गरीब असहायों की मदद सहित निःशुल्क शव दाह संस्कार करता है वही शहादत की कुर्बानी में अपनी जान गवानें वालों को सम्मान सहित उनके परिवार को सम्मानित करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ता, चौहान गुट प्रदेश अध्यक्ष जीसी सिंह चौहान व उनकी टीम ने कार्यक्रम मे शहीद किसान परिवारों को अंग वस्त्र सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया वही प्रशासनिक अधिकारियों व कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया। प्रदेश मीडिया प्रभारी एसके सोनी ने कहा सैकड़ो किसान जो शहीद हुए हैं उन्हीं की याद में स्मारक का निर्माण किया गया जिसे हमारे बुजुर्गों के समय से युवा पीढ़ी भी याद रखेगी उन शहीद किसने की शहादत कभी भुलाई नहीं जा सकती। इसी कर्मठता ईमानदारी को देखते हुए प्रशासनिक अधिकारियों ने अध्यक्ष जीसी सिंह चौहान को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी कमेटी का जिला संयोजक घोषित किया। इस मौके पर लंबे समय से चली आ रही भगवंतपुर चंदनिहा पंडित अमोल शर्मा की याद मे शहीद स्मारक तक पहुंचने वाली कलश यात्रा का टीम ने स्वागत करते हुए उनके लिए जलपान व कंबलों का वितरण किया। इससे पूर्व 6 जनवरी को शहीदों के लिए जीसी सिंह चौहान टीम के नेतृत्व मे डीएम ने दीपदान व उनके लिए गुब्बारे आकाश मे छोड़े। इस मौके पर शहीद स्मारक को राष्ट्रीय धरोहर घोषित करने की भी मांग गूँजी। भारत माता की जयकारों से पूरा शहीद स्मारक गुंजायमान रहा, शहीद तट पर किसान शहीदों की याद में मेले का भी आयोजन किया गया। जहां हजारों लोगों ने शाहिद किसानों को पुष्पांजलि अर्पित की। शहीदों की याद में बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया वहीं उन्हें सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर जीसी सिंह चौहान, मो0 उमर, अमित फौजी, संदीप पाठक, एसके सोनी, इम्तियाज खान, आशीष वर्मा, मो0 आरिफ, राजेश सिंह, अमर बहादुर सिंह, स. अवतार सिंह मोंगा, निलेश कुमार, अरविंद चौधरी, मनीष त्रिपाठी, अनिल मिश्रा, अशोक मिश्रा, शिव बाबू शुक्ला सहित आरडीए व प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
एसके सोनी के साथ निलेश कुमार की रिपोर्ट