जमशेदपुर (झारखंड)। लोक आस्था के महापर्व छठ के दूसरे दिन आज शाम खरना पूजा पर छठ व्रती व्रतियों ने चौबीस घंटे का उपास रख शाम को मिट्टी के चूल्हे पर खीर-पूड़ी और रोटी का प्रसाद तैयार किया जाता है।
पूजन उपरांत केले के पत्ते पर रोटी, गुड़ बना खीर और केला सजावट कर छठ माता को अर्पित करती है, पूजा पाठ कर खरना पूजा के बाद प्रसाद ग्रहण करती हैं और फिर घर के सदस्यों को प्रसाद दिया जाता है।
इसके साथ ही छठ व्रती महिलाओं का 36 घंटे का उपास शुरू हो जाता है।