छत्तीसगढ़ी फिल्म “दंतेला” में अपने अभिनय का प्रदर्शन करते नजर आएंगे टीकमगढ़ के डॉक्टर कार्तिक सोनी।
छत्तीसगढ़ी फिल्म “दंतेला” में अपने अभिनय का प्रदर्शन करते नजर आएंगे टीकमगढ़ के डॉक्टर कार्तिक सोनी जो की जड़िया मार्ग, पठा दरवाजा में निवास करते महेश प्रसाद सोनी के पुत्र हैं। पेशे से दन्त चिकित्सक हैं उन्होंने पं. दीनदयाल उपाध्याय मेमोरियल हेल्थ साइंसेज एंड आयुष यूनिवर्सिटी रायपुर छत्तीसगढ़ से बी. डी. एस की पढ़ाई की, रायपुर में बतौर डॉक्टर मरीजों का उपचार कर रहे हैं।
फिल्म में गांव के लड़के सरजू का किरदार निभा रहे हैं। अपने हुनर से टीकमगढ़ जिले का नाम रौशन कर रहे हैं।
“डॉक्टरी के साथ कर रहे हैं पैशन को फॉलो।”
डॉक्टर कार्तिक सोनी को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था वे पहले भी कई नुक्कड़ नाटक, ड्रामा, थिएटर में अपनी एक्टिंग से सभी के दिल जीत चुके हैं। कॉलेज में भी पढ़ाई के दौरान उन्होंने कई नाटकों में उत्कृष्ट प्रदर्शन व डायरेक्शन किया है।
अरिहान फिल्म्स के तले बन रही “दंतेला” फिल्म 21 जून 2024 को 6 भाषाओं (छत्तीसगढ़ी, हिंदी, उड़िया, भोजपुरी, तमिल और तेलगु) में रिलीज़ होने जा रही है। छत्तीसगढ़ में बनने वाली ज्यादातर फिल्मों के ट्रेंड से थोड़ा हटकर है। फिल्म हारर, कॉमेडी और ड्रामा से परिपूर्ण है। पौराणिक कथाओं पर आधारित फिल्म की कहानी छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के छोटे से गांव चरचरी की है, जहां केवल लाल पानी, ही निकलता है। फिल्म लेखक और निर्देशक डॉ। शांतनु पाटनवार हैं।
फिल्म में अन्य कलाकार एवरग्रीन विशाल, डॉ राज दीवान, राया डिंगोरिया, ज्योत्सना, वीना सेन्द्रे, अनिल सिन्हा, अमन सागर , साथ नजर आएंगे
आगे बताते हैं कि यह एक क्षेत्रीय सिनेमा का युग है। छत्तीसगढ़ी सिनेमा बड़े ग्रोथ का अनुभव कर रहा है, जहां बॉलीवुड और साउथ मूवीज को टक्कर देने वाली फिल्में बन रही हैं। इसी तरह के अवसर मिलने पर, बुंदेलखंडी सिनेमा को भी आगे बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा। इससे बुंदेलखंड में नए रोजगार की संभावनाएं बढ़ेंगी, साथ ही बुंदेलखंड के प्रतिभावान कलाकारों को अपना हुनर प्रदर्शित करने का एक मंच मिलेगा।