रायपुर (मानवाधिकार मीडिया) आपको बता दे कि रामानुजगंज के पूर्व विधायक बृहस्पति सिंह ने प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा को लेकर तीखी बयानबाजी की थी, उन्होंने कुमारी सैलजा पर कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं. ये सब तब हुआ जब छत्तीसगढ़ चुनाव में मिली हार को लेकर दिल्ली में मंथन किया जा रहा था, बृहस्पति सिंह के बयान के बाद अब कांग्रेस के कई नेताओं ने उन्हें पार्टी से निकालने की मांग की है। बृहस्पति सिंह के बयानबाजी को लेकर महिला विधायक कविता प्राण लहरे और विधायक राघवेंद्र सिंह ने नाराजगी जाहिर की है, विधायक कविता प्राण लहरे ने बृहस्पति सिंह की बयानबाजी को शर्मनाक बताया है, साथ ही संगठन और महिला के सम्मान को ठेस पहुंचाने की भी बात कही है, वहीं अलकतरा से विधायक राघवेंद्र सिंह ने भी बृहस्पत सिंह के बयान की निंदा करते हुए कहा है कि, ये अनुशासनहीनता है, मैं कुमारी सैलजा के लिए कहे गए शब्दों से काफी दुखी हूं, ऐसे शब्द बिल्कुल स्वीकार नहीं किए जा सकते। बिलासपुर से पूर्व विधायक शैलेष पांडेय ने बृहस्पति सिंह के बयान को घातक करार देते हुए पार्टी को ठेस पहुंचाने वाला बताया है, किसी को भी संगठन के खिलाफ कोई बात नहीं कहनी चाहिए, साथ ही यह भी कहा कि, पार्टी नेतृत्व को लांछित करने वालों को पार्टी से निष्कासित करना चाहिए। बता दे कि शनिवार को बृहस्पत सिंह ने बयान देते हुए कहा था कि, संगठन का कामकाज पूरी तरह से पटरी से उतर चुका था, ऐसा लग रहा था प्रदेश प्रभारी TS सिंहदेव को प्रमोट करने आईं थीं, अंबिकापुर में वह हिरोइन की तरह कार में बैठकर फोटो खिंचवाई, उस कार को TS सिंहदेव चला रहे थे, बृहस्पत सिंह ने सैलजा पर सीधा आरोप लगाया कि, प्रदेश प्रभारी टिकट वितरण के मामले में बिक चुकी थी।