जिले के बड़ागांव धसान थाना क्षेत्र के सापौन गांव के जंगल में हथगोला फटने की घटना सामने आई है। इस खतरनाक हादसे में एक गाय गंभीर रूप से घायल हो गई। किसान की सूचना पर कई गौ सेवक मौके पर घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने गाय का उपचार किया। पीड़ित किसान ने मामले की शिकायत थाने में भी दर्ज कराई है।
सापौन गांव निवासी मनोज तिवारी ने बताया कि हर दिन की तरह आज मेरी गाय जंगल में चरने के लिए गई थी। थोड़ी देर बाद चरवाहे ने बताया कि जंगल में चारा चरते समय गाय के मुंह में हाथ गोला फट गया। जिस गाय के नीचे का जबड़ा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटना की जानकारी लगते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे और गंभीर हालत में गाय को घर लेकर आए। मनोज तिवारी ने बताया कि पशु डॉक्टर को फोन लगाया, लेकिन उन्हें फोन रिसीव नहीं किया। इसके बाद उन्होंने टीकमगढ़ के गौ सेवकों को सूचना दी। जानकारी लगते ही गौ सेवक मौके पर पहुंचे और गाय का उपचार किया। ग्रामीणों का कहना है कि कुछ सामाजिक तत्व जंगली जानवरों का शिकार करने के लिए हथगोला जंगल में छिपाकर रख देते हैं। इसके पहले भी कई बार इस तरह की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। लोगों का कहना है कि वन विभाग और पुलिस में कई बार शिकायत करने के बाद भी ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जा रही है। और वन विभाग द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया जाता है। वन विभाग में ऐसी घटना के बाद भी ऐसे कृत करने वालो को पकड़ा नहीं जा रहा है । हम आपको बता दे की घटना बीते दिन गुरुवार की है।
फिल्हाल इस मामले में बड़गांव थाना प्रभारी त्रिवेंद्र त्रिवेदी का कहना है की यह जांच का विषय हैं की गाय ने हथगोला खाया या पटाखे बाला बम, यह तो जांच के बाद स्पष्ट होगा,फिलहाल थाना पुलिस के द्वारा शिकायत दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।
Homeजंगल में चारा चरते समय गाय के मुंह में हथ गोला फटने से गाय हुई गंभीर घायल, पुलिस जुटी जांच में