जखौरा”’ news ”बड़ा बाजार पुल से घिसोली तिराहा की जल बर्बादी की तस्वीर
जखौरा में सप्ताह में एक या दो बार ही नल से पानी आ रहा है जिसमे कई जगह पानी का रिसाव होकर सैकड़ों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है जिसके चलते कई स्थानों पर तो महीनो से नल से पानी नही आया है डईयन मुहल्ला में प्राइमरी स्कूल में विगत कई महीनो से नल से पानी नही आया जिसके चलते साफ पानी पीने को नही मिलता तालाब पास होने के चलते हैंडपंप से दस फीट पर पानी बोर में आता है जो की साफ नही है हैडपंप से ही काम चलाना पड़ रहा है लेकिन हेड पंप से पानी जो आता है वह साफ पानी नहीं आता है जिससे कई बीमारियां हो सकती है स्वास्थ्य खराब हो सकता है
लेकिन अगर नल का पाइपलाइन जगह-जगह जो लीक हो रहा है कई लीटर हजार पानी की बर्बादी हो रही है अगर कर्मचारी अपनी निगरानी में देखे तो यह समस्या ठीक हो सकती है जखौरा क्षेत्र के जल निगम के कर्मचारी इस पर ध्यान दें जिससे कि मोहल्ले वासियों की समस्या ठीक हो जाए ”’मानवाधिकार मीडिया”” से राजेंद्र कुमार पुरोहित ”’जखोरा ललितपुर”’
Homeजखौरा बड़ा बाजार पुल से घिसोली मार्ग तेराहा पर जगह-जगह नल की पाइपलाइन लीक हो रही है कई हजार लीटर पानी बर्बाद हो रहा है कर्मचारियों की लापरवाही नहीं दे पा रहे हैं ध्यान