जखौरा समाचार जखौरा बिजली घर का फीडर खराब होने पर एक्शन मूड में दिखे हर प्रसाद JE साहब जी ने अपनी सारी टीम के साथ मिलकर के कड़ी मस्कत के साथ पुनः एक बार फिर जखौरा फीडर को अच्छी तरह देख करके बिजली कर्मचारियों के देखरेख में सुधारा गया लाइट की सप्लाई बरसात के मौसम में जगह-जगह खम्मा पर दिक्कत आ जाती है कई कई बार खम्मा के ऊपर फॉल्ट भी हो जाता है जिसके कारण बार-बार लाइट ट्रप हो जाती है लाइट के कर्मचारी भी अपनी जिम्मेदारी को जानते हैं जखौरा क्षेत्र भी बड़ा है लंबी लाइन है फिर भी समय-समय पर रात में दिन में लाइट का सुधार किया जाता है फीडर खराब होने के समय पर युवा संगठन के लोग बिजली घर पहुंच करके कर्मचारियों का उत्साह बढ़ाते हुए पूर्ण रूप से सहयोग किया और लाइट का फीडर सुधारने पर लाइट के कर्मचारियों को धन्यवाद किया कभी-कभी सुधरने पर भी लाइट को दो से पाच घंटे लाइन लगने में समय लगता है आज बरोदा स्वामी के ट्रांसफार्मर को भी सुचारू रूप से सुधारा गया है जिससे उपभोक्ताओं के घर में फिर से रोशनी आ गई है जिसमें सुनील लाइट कर्मचारी ने कड़ी मेहनत के साथ काम किया है
Homeजखौरा बिजली घर का फीडर खराब होने पर एक्शन मूड में हरप्रसाद जेई साहब आधा घंटा में सुधर गया फीड