जखौरा समाचार,,,,, जखौरा रामराजा मंदिर से जखौरा के श्रद्धालु सभी कावड़ यात्रा को लेकर के राम राजा ओरछा के दर्शन करेंगे कावड़ यात्रा का बहुत ही हिंदू धर्म में महत्व है श्रद्धालु अपने भाव से अपनी मनोकामनाएं लेकर के रामराजा और शिव जी के मंदिर में जाकर के अर्जी लगाकर के कावड़ यात्रा को सफल बनाते हैं सावन माह में कावड़ यात्रा को एक अलग ही श्रद्धालुओं को मार्गदर्शन और अपनी मनोकामनाओं को पूर्ण करने के लिए भक्ति मार्ग में अपना पूरा भाव श्रद्धा भगवान के चरणों में समर्पित रहते हैं कावड़ यात्रा में हरि भजन का गुणगान गाते हुए श्रद्धालु अपनी अपनी यात्राओं में चलते रहते है श्रवण कुमार ने अपने माता-पिता को चारों धाम के दर्शन करने के लिए कावड़ यात्रा का संकल्प लिया था इस कावड़ यात्रा में भगवान का भी पूर्ण रूप से आशीर्वाद भक्त लोगों को पूर्णता मिलता है
Homeजखौरा राम मंदिर से कावड़ यात्रा के लिए प्रस्थान।रामराजा के दर्शन करेंगे श्रद्धालु।