जतारा विधानसभा चुनाव जीतने के बाद नवनिर्वाचित बीजेपी विधायक हरिशंकर खटीक का समर्थकों द्वारा निकाला गया विजय जुलूस
एवं कार्यकर्ता द्वारा बांटी गई मिठाइयां हरिशंकर खटीक ने मतदाताओं का जताया आभार
जतारा
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 44 से बीजेपी प्रत्याशी हरिशंकर खटीक ने चुनाव जीतने के बाद सबसे पहले ओरछा पहुंचकर रामराजा सरकार से आशीर्वाद लिया और उसके बाद दतिया मां पीतांबरा माता के दर्शन कर मां का आशीर्वाद लिया इसके बाद झांसी पहुंचकर सखी के हनुमान जी का आशीर्वाद लेकर सीधे बड़ा लिधारा नगर पंचायत मैं विधायक हरिशंकर खटीक को नगर के कार्यकर्ताओं ने एवं नगर पंचायत के लोगों ने ढोल नगाड़े एवं आतिशबाजी के साथ स्वागत किया एव हजारों कार्यकर्ता नजर आए एवं विशाल जुलूस निकाला गया और खटीक ने मतदाताओं का आभार व्यक्त किया विधायक हरि शंकर खटीक 11216 से विजय घोषित होने पर जतारा में जलूस नरसिंह मन्दिर
से प्रारंभ होकर मेन मार्केट होते हुए आखिरी शिला मंदिर पर जुलूस का समापन किया गया ढोल नगाड़े एवं डीजे के साथ विजय जुलूस निकल गया जिसमें भाजपा के समस्त कार्यकर्ता ढोल लगाड़ा पर एवं डीजे की धुन पर नाचते झूमते नजर आए विधायक हरिशंकर खटीक ने जतारा विधानसभा 44 के मतदाताओं का आभार व्यक्त किया, विधायक हरी शंकर ने कहा कि मैं विधायक नहीं जतारा का सेवक हूं ,इस दौरान जुलूस में भारी संख्या में बीजेपी के नेता एवं कार्यकर्ता शामिल रहे
Homeजतारा विधानसभा चुनाव जीतने के बाद नवनिर्वाचित बीजेपी विधायक हरिशंकर खटीक का समर्थकों द्वारा निकाला गया विजय जुलूस