जनआशीर्वाद यात्रा के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष सरोज रॉय पर हमले का मामला गर्माया, निवाड़ी विधायक अनिल जैन का नाम फिर सुर्खियों में
- दोनों तरफ की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने ज़िला पंचायत अध्यक्ष के पति समेत दोनों पक्ष के आठ लोगों पर दर्ज की एफआईआर
- अमित राय बोले, मेरे परिवार को कुछ हुआ तो उसकी पूरी जिम्मेदारी निवाड़ी विधायक अनिल जैन की होगी
जनआशीर्वाद यात्रा के दौरान निवाड़ी जिला पंचायत अध्यक्ष सरोज राय के साथ अभद्रता और उनके सुरक्षाकर्मी को जान से मारने की धमकी देने का मामला गर्माता जा रहा है। मामले में सरोज रॉय ने निवाड़ी विधायक अनिल जैन पर भी गंभीर आरोप लगाए है। उनका कहना है कि राजनैतिक द्वेष के चलते उन्हें परेशान किया जा रहा है और गुंडागर्दी करने वाले विधायक अनिल जैन के आदमी है। चुनाव के पूर्व सामने आए इस हाई प्रोफाइल मामले से सियासी महकमे में हड़कंप मच हुआ है। बहरहाल मामले की जांच के दौरान पुलिस ने सरोज रॉय की शिकायत पर चार लोगों पर और सोनू यादव वासोवा की शिकायत पर चार लोगों पर प्रकरण दर्ज किया है। तो वही दूसरे पक्ष की शिकायत पर सरोज राय के पति प्रेमचंद राय सहित 3 अन्य पर मामला दर्ज कर लिया है ।
निवाड़ी जिला पंचायत अध्यक्ष सरोज राय ने बताया कि निवाड़ी में जनआशीर्वाद यात्रा में शामिल होने के बाद वह निवाड़ी से ओरछा जा रही थी। इस दौरान यूपी 93 बीएल 0524 के गाड़ी चालक सोनू यादव वसोवा और रमेश खंगार अपनी गाड़ी से रास्ते में बार-बार उन्हें ओवरटेक कर रहे थें। इसके बाद जब वो ओरछा में रामराजा मंदिर में दर्शन के लिए पहुंची तो वहां भी सीढ़ियों पर सोनू यादव ने उन्हें पीछे से धक्का दिया। जब इसका सुरक्षाकर्मियों ने विरोध किया तो उसके साथ भी सोनू यादव ने गाली गलौज की और उसे देख लेने की धमकी दी। इसके बाद सोनू यादव ने सरोज राय पर हमला करने की कोशिश की। शिकायत में सरोज राय ने आरोप लगाया है कि सोनू यादव का साथी रमेश खंगार यूपी का हिस्ट्रीशीटर बदमाश है। राजनैतिक द्वेष के चलते उन्हें परेशान किया जा रहा है। सरोज रॉय का कहना है कि रमेश खंगार, सोनू यादव और निर्भय यादव ये निवाड़ी विधायक के आदमी है। उनका कहना है कि मैं 4 घंटे थाने में बैठी लेकिन शिकायत दर्ज नही हुई। मैं जैसे ही घर पहुंची मेरे पति और मेरे ऊपर झूठी एफआईआर दर्ज हो गयी। उनका कहना के इसीलिए मैं रामराजा मंदिर में न्याय की आस लेकर आई हूं। मामले में सरोज रॉय के बेटे अमित रॉय ने साफ कहा कि मेरे परिवार के साथ कोई भी अप्रिय घटना होती है तो उसके जिम्मेदार निवाड़ी विधायक अनिल जैन होंगे। उन्होंने कहा कि मैंने अनिल जैन को मेसेज भी किये की मेरी मम्मी के ऊपर हमला करवा रहे है, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नही दिया। वही इस पूरे मामले में भाजपा के युवा नेता सोनू यादव ने भी अपने ऊपर दर्ज किए गए प्रकरण को फर्जी बताया है । उनका आरोप है कि सरोज राय झूठ बोल रही है ।
मामले में पुलिस अधिकारी का कहना है कि सरोज रॉय की शिकायत पर 4 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है। वही सोनू यादव की शिकायत पर सरोज रॉय के चार लोगों पर शिकायत दर्ज की गई है। इस तरह कुल 8 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है। वहीं इस पूरे मामले में सोनू यादव पक्ष से भी पुलिस थाने में आवेदन दिया है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले में जांच कर रही है और किसी भी तरह की कोई बातचीत नहीं करना चाहती। बहरहाल जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान हुआ विवाद जिले में चर्चा का विषय बन रहा है।
बाइट 1 सरोज राय ज़िला पंचायत अध्यक्ष निवाड़ी
बाइट 2 अमित राय
बाइट 3 ओरछा थाना प्रभारी