जनता को डिजीटल नामान्तरण योजना का नहीं मिल रहा लाभ
भाजपा नेता विकास यादव मुख्यमंत्री से करेंगे शिकायत
विगत वर्ष सम्पन्न हुए विधानसभा चुनाव पश्चात प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री डाॅ0 मोहन यादव ने शपथ लेते हुए समाज के सभी वर्गों एवं किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए सबसे पहले घोषणा की थी कि किसी भी मकान, जमीन, प्लाॅट एवं कृषि भूमि के विक्रय उपरान्त जिला पंजीयक कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार तुरन्त ही डिजिटल नामान्तरण की प्रति क्रेता को सौंप दी जायेगी। किन्तु मुख्यमंत्री जी की इस योजना को छह माह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी टीकमगढ़ जिले में प्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाही के कारण इस तरह के डिजिटल नामान्तरण योजना का लाभ जिले की जनता को नहीं मिल पा रहा है। उक्त जानकारी देते हुए भाजपा नेता विकास यादव ने कहा है कि इसकी शिकायत जिले के प्रवास पर आ रहे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय डाॅ0 मोहन यादव से की जायेगी। उन्होंने आगे बताया कि अवैध काॅलोनियों पर कार्यवाही तो दूर रेरा एवं टाउन एण्ड कम्पनी प्लानिंग से अधिकृत काॅलोनियों में भी यह नामान्तरण प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है। जिला पंजीयक कार्यालय में प्रतिदिन सैकड़ों रजिस्ट्री हो रही हैं जिनकी जानकारी एकत्रित कर शासकीय अधिकारियों के एजेन्ट सक्रिय हो जाते हैं और वह खरीददारों से संपर्क कर नामान्तरण प्रक्रिया के लिये सुविधा शुल्क की मांग करते हैं। सुविधा शुल्क देने के बाद भी नामान्तरण हो पाता है। भाजपा नेता विकास यादव ने इस पर गहरी आपत्ति दर्ज करते हुए कहा है कि आगामी 05 जुलाई को मुख्यमंत्री के जिला प्रवास के दौरान उन्हें इन अनियमित्ताओं की पूर्ण जानकारी देकर कार्यवाही की मांग करेंगें।
भवदीय
विकास यादव