जनपद को मिला दूसरा अग्निशमन केंद्र,दुर्घटना से किसानों और व्यापारियों को मिलेगी राहत।


नौतनवा/महराजगज:नौतनवा थाना क्षेत्र के ग्राम मुडीला में नया अग्निशमन केंद्र बनाए जाने के लिए शासन द्वारा 12.91लाख की धनराशि स्वीकृत की गई है। जिसे लेकर लोगों में हर्ष का माहौल है। क्षेत्र के लोगों की पहले से अग्निशमन केंद्र की मांग रही है। आग के कारण गेहूं की फसल को काफी नुकसान होता था। किसान आर्थिक रूप से टूट जाते थे, जिससे लोग काफी परेशान थे। जनपद में मुख्यालय पर बने अग्निशमन केंद्र से पूरे जनपद में  दुर्घटना के दौरान आग बुझाने के लिए अग्निशमन दल बुलाया जाता था।जिन्हें आने में घंटो  का समय लग जाता था।जिससे किसानों के सैकड़ो एकड़ फसल जलकर राख हो जाते थे। व्यापारियों की दुकान जल जाती थी।और  दुर्घटना पर समय से काबू नहीं पाया जाता था। हालात ऐसी  हो जाती थी। सीमावर्तीय क्षेत्र में नेपाल से दमकल बुलाने पड़ते थे। इसी क्रम में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी के अथक प्रयासों से  ग्राम सभा मुड़ीला को मिले नए अग्निशमन केंद्र की धनराशि अवमुक्त होने पर प्रेम प्रकाश सिंह उर्फ बबलू सिंह एवम व्यापारी नेता जितेंद्र जायसवाल ने केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री को माला पहना कर और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।

Keep Up to Date with the Most Important News

By pressing the Subscribe button, you confirm that you have read and are agreeing to our Privacy Policy and Terms of Use
Advertisement