जनपद न्यायालय व समस्त तहसीलों में राष्ट्रीय लोक अदालत का हुआ आयोजन — प्रयागराज मंडल से अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट
जनपद न्यायालय में माननीय प्रशासनिक न्यायमूर्ति श्री सिद्धार्थ वर्मा द्वारा दीप प्रज्वलित करके राष्ट्रीय लोक अदालत का किया गया शुभारम्भ
राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 2,10,591 वादों का रिकॉर्ड निस्तारण
उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रयागराज के तत्वाधान में जनपद न्यायालय प्रयागराज व समस्त तहसीलों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन प्रातः 10ः00 बजे माननीय प्रशासनिक न्यायमूर्ति, प्रयागराज श्री सिद्धार्थ वर्मा द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रयागराज श्री संतोष राय द्वारा माननीय प्रशासनिक न्यायमूर्ति श्री सिद्धार्थ वर्मा का स्वागत लाइव प्लांट देकर किया गया।
राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 210591 वादों का निस्तारण किया गया। माननीय जनपद न्यायाधीश प्रयागराज द्वारा 03 वाद निस्तारित किए गए। फौजदारी के कुल 10481 वादों का निस्तारण किया गया। पारिवारिक न्यायालय द्वारा कुल 73 वादों का निस्तारण आपसी सुलह समझौते के आधार पर किया गया। पारिवारिक न्यायालय द्वारा 10 जोड़ों को आपसी सुलह समझौते के आधार पर समझौता करा कर उन्हें विदा किया गया। प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय द्वारा 15 पारिवारिक वादों का निस्तारण किया गया। मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण, उत्तरी श्री राम कुशल द्वारा 200 व मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण दक्षिणी-श्री प्रदीप कुमार द्वारा 69 वादों का निस्तारण किया गया। श्री राम प्रताप सिंह राणा के द्वारा विद्युत के 153 मामलों का निस्तारण किया गया। श्री शशि कुमार मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के द्वारा 4826 वाद, श्री अमित कुमार रेलवे मजिस्ट्रेट के द्वारा 1537 वाद, श्रीमती दीक्षा श्री वर्चुअल कोर्ट ट्रैफिक के द्वारा कुल 37400 प्री लिटिगेशन वाद निस्तारित किए गए। राजस्व न्यायालय के द्वारा कुल 133456 वादों का निस्तारण किया गया। बैंक के प्री लिटिगेशन के 896 मामले में निस्तारित किए गए। श्री रविकांत द्वितीय नोडल अधिकारी/एडीजे लोक अदालत के निर्देशन में समस्त विभागों से समन्वय स्थापित कर लोक अदालत का सफल आयोजन किया गया। यह जानकारी श्री दिनेश कुमार गौतम सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, प्रयागराज द्वारा प्रदान की गई।