महराजगंज जनपद के कोल्हुई थाने पर वकील निवासी
शिवपति थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थ नगर ने लिखित शिकायत किया है की बीते 7 जुलाई 2023 को कोल्हुई थाना क्षेत्र के मंगलपुर निवासी तुन्नू व शोभनाथ निवासी राजमंदिर ने उसकी भैंस 70 हजार रूपया में खरीदा था लेकिन मौके पर 10 हजार रूपया दिये थे और पैसा कुछ घंटे बाद देने को कहे लेकिन दोनों व्यापारियों ने 7 माह बीत जाने के बाद भी पैसा नही दिया जिसको लेकर पीड़ित ने थाने पर तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है । इस सम्बन्ध मे पीड़ित वकील ने बताया की मेरा भैंस 70 हजार में खरीदे थे जिसमें मुझे 10 हजार रूपया दिया गया हैं 7 माह बीत जाने के बाद अभी तक पुरा पैसा नही दिये कोल्हुई थाने पर तहरीर दिया हूं जिसमें पुलिस ने कार्रवाई किया है लेकिन पैसा मेरा नही मिल पाया है । जिसमें हमें उन लोगो ने जान से मारने की धमकी दिया है और पैसा न देने की बात कह रहे है। प्रशासन से निवेदन है की मेरा पैसा दिलवा दे और मुझे न्याय मिल जाये । इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया की मामला संज्ञान में है जांच कर उचित कार्रवाई किया जा रहा है।
Homeजनपद महराजगंज:भैंस खरीदने के 7 माह बाद व्यापारियों ने नही दिया पैसा तो पीड़ित ने थाने पर लगाया न्याय की गुहार