झांसी-लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 का आगाज हो गया हैं, ऐसे में लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने का दायित्व नागरिक सुरक्षा कोर के वार्डनो ने संभाला है। इसीलिए नागरिक सुरक्षा के वार्डेन्स लोगों को शत प्रतिशत मतदान कराने के लिए प्रोत्साहित करेंगे। यह बात नागरिक सुरक्षा कोर के उप नियंत्रक श्री शिवराज सिंह के आदेशो के अनुपालन में पोस्ट की नियमित मासिक बैठक के आयोजन के अवसर पर वरिष्ठ सहायक उप नियंत्रक श्री सुनील कुमार सिंह एवं प्रभारी सहायक उप नियंत्रक श्री सुमित गौड़ के निर्देशानुसार पोस्ट वार्डन श्री कालका प्रसाद ने गुरूजी मैरिज गार्डन पर आयोजित नगरा प्रभाग की पोस्ट संख्या -02 की मासिक बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। बैठक में उपस्थित वार्डनों को डिवीजनल वार्डन श्री भूपेन्द पाल खत्री द्वारा मतदाता जागरूकता शपथ भी दिलायी गयी। इसके अतिरिक्त हाउस होल्ड रजिस्टर शीघ्रता से पूर्ण किये जाने और फायर फाइटर्स की भर्ती एवं उनके प्रशिक्षण आयोजित कराए जाने पर भी जोर दिया। बैठक का संचालन करते हुए डिप्टी पोस्ट वार्डन(आरक्षित ) श्री श्याम लाल वार्डन ने कहा कि माह में नवरात्र, रामनवमी, अलविदा जुमा और ईद का त्योहार है। ऐसे में हमेशा की तरह वार्डन पूरी जिम्मेदारी से सामाजिक सौहार्द के लिए तत्पर रहकर ड्यूटी करेंगे। श्री अम्बिका प्रसाद श्रीवास्तव डिप्टी डिवीजन वार्डन ने भी अपने विचार व्यक्त किये। बैठक का आयोजन गुरूजी मैरिज गार्डन पर श्री श्याम लाल जी के सौजन्य से किया गया था। बैठक में रविंद्र कुमार, राहुल कुमार, सुनीता जर्या,मालती नरेंद्र कुमार, रतनलाल, शिव शंकर, विशाल श्रीवास, विकास श्रीवास, आदि उपस्थित रहे। अंत में आभार श्री जगमोहन लाल कश्यप द्वारा व्यक्त किया गया।
जन सामान्य को मतदान के लिए जागरूक करेगा सिविल डिफेन्स : शिवराज सिंह
Facebook Twitter Pinterest LinkedIn Like WhatsApp Gmail SMS Facebook Messenger Copy Link मानवाधिकार मीडिया से संवाददाता कौशल कुमार की रिपोर्ट। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के […]
Facebook Twitter Pinterest LinkedIn Like WhatsApp Gmail SMS Facebook Messenger Copy Link टीकमगढ़ पुलिस द्वारा शहर में निकाली गई तिरंगा रैली जनसामान्य में देश भक्ति […]